रक्तदान कर जान बचायें, साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी पायें: मानव रक्त फाउण्डेशन

रक्तदान कर जान बचायें, साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी पायें: मानव रक्त फाउण्डेशन

विश्व रक्तदान दिवस पर 22 यूनिट हुआ रक्तदान
अतुल प्रकाश जायसवाल/जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। मानव रक्त फाउण्डेशन की अगुआई में नवनिर्मित बनारस चैरिटेबल ब्लड सेण्टर सिगरा में रक्तदान हुआ। सर्वोत्तम दान रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु वैश्विक स्तर पर हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। ज्ञात हो कि फॉउंडेशन सालों से रक्तदान जनजागरूकता के क्षेत्र में काम कर रहा है।
इसी क्रम में 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रक्त बैंक सहयोगी के रूप में बनारस चैरिटेबल ब्लड सेंटर सिगरा की भागीदारी रही। अन्य सहयोगियों में गंगोश्री हॉस्पिटल, गुरुधाम; जेपी हॉस्पिटल, ककरमत्ता, विश्व ज्योति जनसंचार मंच शामिल रहे।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि की भूमिका में मुख्य चिकित्साधिकारी कर्नल संदीप सिंह, सहायक प्रोफेसर रश्मि गुप्ता, डॉ अहसान हसन मौजूद रहे। शिविर की शुरुआत सीएमओ ने रक्तवीर हिमांशु चक्रवर्ती की ब्लीडिंग कराकर किया। कई ऊर्जावान युवाओं न केवल मौजूद रहे, बल्कि रक्तदान भी किया। कुल 30 लोगों की काउंसलिंग हुईं जिनमें से 22 की डोनेशन के योग्य पाए गए।

फॉउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता अबु हासिम ने सबका धन्यवाद करते हुए एक बार फिर अपने संकल्प को दोहराया, “जब तक रक्तदान खानदानी शान न बन जाए, रुकना नही है।” स्वयंसेवक सूरज पांडेय, दिग्विजय जैकी, पंकज पटेल (इनकी बिटिया निशिथा सिंह का जन्मदिन आज है जिसके उपलक्ष्य में इन्होंने और इनके साथियों ने 10 यूनिट रक्तदान किया), ज्ञान गुप्ता, दिव्यांश, अजीत भरद्वाज, पवन शर्मा, आदर्श, मनीष कुमार सहित अन्य साथी रहे जिन्होंने न केवल आयोजन में मंद की, बल्कि रक्तदान भी किया। संस्थान व ब्लड बैंक की तरफ से अतिथियों और रक्तवीरों को अंगवस्त्रम, पेन, प्रमाण पत्र और जलपान देकर सम्मानित किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent