लाल परी की यात्रा होगी महंगी, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर

लाल परी की यात्रा होगी महंगी, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर

रायगड (पीएमए)। डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी,कोरोना के कारण यात्रियों की आय में कमी और महंगाई भत्ते सहित अन्य खर्चों में वृद्धि ने एसटी पर वित्तीय बोझ बढ़ा दिया है। इसलिए लाल परी यानी एसटी की यात्रा, जो कोरोना काल में आम आदमी का मुख्य आधार थी,अब और महंगी होने की संभावना है। नतीजतन, एसटी प्रशासन ने इस मुद्दे को हल करने के लिए राज्य सरकार को किराया वृद्धि का प्रस्ताव भेजा है।अगले कुछ दिनों में फैसला होने की संभावना है। एसटी प्रशासन पर डीजल के दाम पर हर महीने करीब 120-140 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आ रहा है। कोरोना काल में एसटी की सेवा पूरी क्षमता से शुरू नहीं हुई इसलिए घाटा बढ़ रहा है। निगम की करीब 16 हजार बसें डीजल से चलती हैं। जब पूरी क्षमता से सेवा शुरू की जाती है तो यह प्रतिदिन 12 लाख 500 लीटर डीजल की खपत करती है। फिलहाल आठ लाख लीटर की जरूरत है। इसलिए कहा जा रहा है कि यात्री किराया बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

रिटायर्ड अध्यापिका हत्या मामलें का हुआ खुलासा, हत्या में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

एसटी प्रशासन ने राज्य सरकार को 17 फीसदी तक किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें न्यूनतम 5 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। अंतिम निर्णय जल्द ही राज्य सरकार और एसटी निगम द्वारा लिया जाएगा।सामान्य एसटी की किराया वृद्धि नौं किलोमीटर चरण के बाद बढेगी। एसटी प्रशासन के प्रस्ताव के मुताबिक साधारण नौ किलोमीटर के बाद यह बढ़ोतरी करीब 20 रुपये से 25 रुपये प्रति 100 किलोमीटर होगी, जिससे अगली यात्रा के लिए यात्रियों की जेब में और कैंची लगने की संभावना है। कम दूरी वाली यात्रापर पर ज्यादा बढोतरी नहीं होगी।
डिजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारन लाल परी और वातानुकूलीत बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent