रिटायर्ड अध्यापिका हत्या मामलें का हुआ खुलासा, हत्या में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

रिटायर्ड अध्यापिका हत्या मामलें का हुआ खुलासा, हत्या में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ, (पीएमए)। रिटायर्ड अध्यापिका हत्या मामलें का हुआ खुलाशा, हत्या में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक टीवी, सेट टाप बाक्स मय रिमोट व चार्जर, मृतिका का कान का टप्स, एक अंगुठी, मोबाइल फोन मय चार्जर व एक मोटरसाइकिल तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का पटरा बरामद।
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में, तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनन्जय मिश्र थाना कोतवाली पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ढेकुलिया घाट पुल पर दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से साथ साई फार्मेसी स्कूल मोड़ के पास चोरी की टीवी व मोबाइल फोन बेचने की बात कर रहे है तथा इनमें से एक व्यक्ति वही है जो शिवनगर कालोनी में मृतिका गीता पाण्डेय के घर आता जाता था। इस सूचना पर विश्वास कर उक्त मुखबिर खास द्वार बताये गये स्थान से दो संदिग्ध व्यक्तियों, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अपना नाम श्रीप्रकाश मौर्य पुत्र जयनाथ मौर्य, अमन राय पुत्र संजय कुमार राय निवासीगण निवासी पतिला जमीन पतिला थाना कोपागंज जनपद मऊ बताया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक टीवी, सेट टाप बाक्स मय रिमोट व चार्जर, कान का टप्स, एक अंगुठी, एक मोबाइल फोन मय चार्जर वीवो कम्पनी बरामद हुआ।

रोटरी क्लब की नयी कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह संपन्न

जब कडाई से पूछताछ किया गया तो उक्त गिरफ्तार अभियुक्त श्रीप्रकाश मौर्या ने बताया कि यह सामान हम लोग बलिया मोड के पास शिवनबर कालोनी में रिटायर्ड अध्यापिका गीता पाण्डेय के घर से उसकी हत्या करने के बाद लूट लिये थे जिसको बेचने के लिए आज ग्राहक ढूंढ रहे थे। जब विस्तार से पूछा गया तो उक्त श्रीप्रकाश मौर्या द्वारा बताया गया कि, मैं मृतका के घर पिछले ढेड वर्ष से आता जाता था और मुझे लगा कि घर में पुराने गहने होंगे और काफी पैसा होगा मुझे पैसे की जरुरत थी और मेरे गाँव का मेरा साथी अमन राय को भी पैसे की जरुरत थी। करीब डेढ माह पूर्व मैने गीता पाण्डेय से एक लाख रुपया उधार मांगा था किन्तु उन्होने बहाना कर मना कर दिया। घटना के करीब एक हफ्ता पूर्व मैं और अमन राय ने योजना बनाई कि शिवनगर में गीता पाण्डेय अकेले रहती है अगर उनकी हत्या कर दिया जाय तो उनके घर में काफी सामान व पैसा मिल जायेगा जिससे हम दोनो का काम हो जायेगा। इस योजना के तहत मैं अमन राय को लेकर गीता पाण्डेय के घर आकर रैकिग कराया था फिर घटना वाले दिन हमदोनो नेघर से धान फैलाने वाला पालिथीन का बड़ा टुकड़ा झोले में रखकर दोपहर करीब दो बजे आये और गीता पाण्डेय के घर गया उनसे बात किया घर के बाहर फावडे से घासो की साफ सफाई किया। गीता पाण्डेय हमलोगो को घर के काम के लिए दिखा रही थी जब गीता पाण्डेय वाथरुम के पास आयी तो मैने आगे से उनका गला पकड़ लिया और मेरा दोस्त अमन राय ने पीछे से मुह दबा दिया गीता पांडे बचने का प्रयास करने लगी फिर जब उनका शरीर शान्त हो गया तो हमलोगो ने वाथरुम के सामने जमीन पर दाहिने तरफ से जमीन पर गिरा दिया और मुह व सर को तेज से दबाये रहे जब वो मर गयी तब उनके शरीर को मैं दोनो हाथो को तथा अमन राय दोनो पैरो को उठाकर व घसीट कर कमरे में ले आये और उनके कान से टाप्स व हाथ से अंगुठी निकाल कर फिर पालिथीन में लपेट दिया बड़े बाक्स से रजाई गद्दा विस्तर पर निकाल कर बाक्स के अन्दर उनके शव को रखकर और कपड़ो से ढक कर छिपा दिया तथा वही घर में रखे ताले को लगा दिया, गीता पाण्डेय के पहने चश्मे को लोगो को धोखा देने के लिए विस्तर पर रख दिया। घर में तलाश किये कोई गहना पैसा नही मिला सिर्फ दो सौ रुपये लगभग मिले थे जिसका बाद में हमलोगो ने शराब पी लिया था। फिर घर में लगे एलसीडी टीवी मृतका के मोबाईल सेट आफ बाक्स चार्जर इसी गमछे में बांध कर घर में बाहर से ताला लगाकर सामान लेकर गाँव चले आये। मृतका की छोटी मोबाईल व घर की चाभियो को मोटर साईकिल से चलते हुए सिकटिया पुल से जंगल में फेक दिया था जबकि बड़ी मोबाईल लालच में रख लिया था कि इसको बेचने से अच्छा पैसा मिल जायेगा।

साढ़े चार साल पहले इसी इलाके में मारा गया था आईएसआईएस का आतंकी

जब मृतिका के बेटियों को उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को दिखाया गया तो उन्होने आते ही पहचान लिया और बोली की यही व्यक्ति मेरी मा के घर आता जाता था तथा बरामद सामान को दिखाया गया तो उन्होने बताया कि यह समान मेरी मॉ के ही है।
अभियुक्त के निशानदेही पर मोहल्ला शिवनगर कालोनी से खाली पडे प्लाट से हत्या में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का पटरा बरामद किया गया।
इस सम्बन्ध में उक्त पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 262/21 धारा 302,201 भादवि0 में में धारा 394, 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent