प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कारगिल के शहीदों को किया याद | #TEJASTODAY

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के लाइन बाजार में कचगांव रोड पर स्थित कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंघानियां के साथ कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री मोदीजी के कार्यक्रम “मन की बात” को सुनी, साथ-साथ “मन की बात” का यह कार्यक्रम प्रत्येक बूथ सुना गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है, आज के ही दिन “कारगिल विजय दिवस” मनाया जाता है।

https://tejastoday.com/the-death-anniversary-of-phoolan-devi-celebrated-in-the-socialist-hut-tejastoday/

हमारे वीर सैनिकों ने जिस बहादुरी से पाकिस्तान के मनसूबे को ध्वस्त किया था वो काबिले तारीफ है, कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ था भारत कभी नहीं भूल सकता, पाकिस्तान ने बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि को हथियाने और अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए युद्ध किया था। आप कल्पना कर सकते हैं कि उचे पहाड़ों पर बैठा हुआ दुश्मन और नीचे से लड़ रही हमारी सेना के वीर जवान के बीच युद्ध हुआ था, लेकिन जीत पहाड़ की ऊँचाई पर बैठे दुश्मनों की नहीं बल्कि भारत की सेनाओं के ऊंचे हौसले और सच्ची वीरता की हुई, मैं आज सभी देश वासियों की तरफ से अपने इन वीर जवानों के साथ-साथ उनकी माताओं को भी नमन करता हूं जिन्होंने मां भारती के सच्चे सपूतों को जन्म दिया।

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के मोहल्ला नासही स्थित श्री शिव मंदिर में शनिवार को नाग पंचमी का पर्व मंदिर जीर्णोधारक अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द प्रजापति एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जलाभिषेक एवं भजन-कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गया। शिव मंदिर में शाम को आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में शामिल कीर्तनकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान शिव के कीर्ति से जुड़े भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ से हुआ। समापन श्री हनुमान एवं भगवान शंकर के आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आभार पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मास्टर प्रेमचन्द बेनवंशी, राजेन्द्र साहू, डा. राधेश्याम, सुनील प्रजापति, फिरतू राम, फुलारे प्रजापति, अशोक चौरसिया, मनीष साहू, ज्ञान प्रकाश ज्ञानू, राम संजीवन, शिव ज्योति, ट्वींकल आदि उपस्थित रहे।

उन्होंने किसी का नाम ना लेते हुए कहा कि मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग कभी-कभी इस बात को समझे बिना सोशल मीडिया पर ऐसी चीजों को बढ़ावा दे देते हैं जो हमारे देश का बहुत नुकसान करती है, पता है कि गलत है फिर भी यह करते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ हमें करोना के खिलाफ लड़ाई को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ लड़ना है तो दूसरी ओर कठोर मेहनत से व्यवसाय, नौकरी, पढ़ाई जो भी कर्तव्य निभाते हैं, उसमें गति लानी है उसको नई उचाई पर ले जाना है,

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द ग्राम में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में चल रहा है। पुलिस को दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिए। घायलों में प्रथम पक्ष से संजय यादव 40 पुत्र लालाजी यादव, राजू यादव 15 भैयालाल, बबलू 30 पुत्र लालजी यादव, राजेश 25 पुत्र भैयालाल रहें। वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में तारा देवी 45 पत्नी प्रभुनाथ, राजू 22 पुत्र शिवशंकर, शिला 26 पुत्री अशोक, अंजनी 17 पुत्र प्रभुनाथ, किसन 18 पुत्र अरविंद रहें।

सकारात्मक अप्रोच से हमेशा आपदा को अवसर में बदलने में मदद मिलते हैं, कोरोना के समय भी देख रहे हैं कि कैसे देश के युवाओं, महिलाओं ने टैलेंट और स्किल के दम पर कुछ नए प्रयोग शुरू की है उन्होंने बम्बू से बने बोतल की चर्चा करते हुए कहा कि आप अगर उसे देखेंगे तो आपको विश्वास ही नहीं होगा कि वह बांस से बनाया गया बोतल है, उन्होंने आगे मास्क पर बोलते हुये कहा कि कभी-कभी मास्क लगाने से तकलीफ होती है और मन करता है कि चेहरे पर से मास्क को हटा दे, और तो और जब हम बातचीत शुरु करते हैं तब मास्क को हटा देते हैं परंतु मास्क की उसी समय सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है मैं चाहता हूं कि देश के नागरिक लोकल फार वोकल मंत्र के साथ त्योहार मनाए, 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे है, हमारा हैंडीक्राफ्ट अपने आप में सैकड़ों वर्षो का गौरवमयी इतिहास समेटे हुये है।

पंकज बिंद महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा दिलशादपुर निवासी श्री राजेश विश्वकर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के विस्तार में के जिला सचिव की कमान सौंपी गई। जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ की गई श्री विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही का कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मै अपनी पूरी निष्ठा और तन मन धन के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा।

मोदी जी ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी के बीच आजादी का पर्व 15 अगस्त भी अलग परिस्थितियों में मनाया जायेगा। उन्होंने अंत में कहा कि हमारा देश अगर ऊंचाई पर है तो वह कई ऐसी महान विभूतियों के तपस्या की वजह से है जिन्होंने राष्ट्र के निर्माण में अपना जीवन समर्पित कर दिया उन्ही महान विभूतियों में से एक लोकमान्य पण्डित गंगाधर तिलक जी हैं। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, रामसूरत बिंद, जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह ‘राजू दादा’, डीसीएफ चेयर मैन धनञ्जय सिंह, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, शुभम मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीबीगंज चौकी क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुए मारपीट में कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अन्तर्गत लतीरपुर गांव में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट पत्थर चले जिसमें 54 वर्षीय सुरेश पुत्र बनवारी 27 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र लक्ष्मीशंकर 60 वर्षीय राम सूरत 35 वर्षीय रामचन्दर पुत्रगण परसोतम 17 वर्षीय निलेश पुत्र राम सूरत 45 वर्षीय इन्दू पुत्र वीरेन्द्र 18 वर्षीय सूरज पुत्र सालिक 35 वर्षीय वेचन पुत्र महगू 24 वर्षीय बिन्दु पुत्र मुन्नी लाल व 22 वर्षीय अजय पुत्र ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज राजकीय चिकित्सालय में कराया गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। डेस्क न्यूज। पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (carry minati) का यूट्यूब चैनल (Youtube channel) हैक हो गया है, मिनाटी के दूसरा चैनल 'CarryisLive' पर बिटकॉइन डोनेशन (bitcoin donation) से जुड़ा कंटेंट दिखाई दे रहा है। हैकर ने एक बिटकॉइन स्कैम पेश किया है, जिसके ज़रिए लोगों को एक विशेष खाते में दान करने के लिए कहा गया है, हैकर ने स्ट्रीमिंग कंटेंट का डिस्क्रिप्शन बदल दिया और वहां बिटकॉइन दान से जुड़ा कंटेट दिखने लगा। चैनल हैक होने के बाद मिनाटी (असल नाम Ajey Nagar) ने यूट्यूब इंडिया को ट्वीट कर मदद मांगी। वहीं मिनाटी के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से YouTube की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया साथ ही कुछ लोगों ने मीम्स शेयर करके मज़े भी लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent