पुलिसिया उत्पीड़न से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता व आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के निवासी चंद्रदेव यादव पर दर्ज हुए दर्जनभर गंभीर धाराओं में केस को लेकर तहसील अधिवक्ता संघ ने अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में रविवार को नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन के माध्यम से निष्पक्ष जांच कराए जाने व थानेदार पर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि पुलिसिया उत्पीड़न से आक्रोशित अधिवक्ता गत 14 जुलाई से संघ के अध्यक्ष एडवोकेट राजदेव यादव के नेतृत्व में अनवरत अनिश्चितकालीन धरना पर हैं। रविवार को राज्यमंत्री गिरीश यादव के आवास पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर अधिवक्ता पर लगे फर्जी मुकदमे को वापस लेने और थानेदार पर कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान एडवोकेट रामदास पासवान, लालचंद गौतम, रामलाल यादव, वीरेंद्र यादव, हरिनंदन उपाध्याय, शारिक खान, राजीव सिंह, रामजी चौरसिया, महन्तदेव यादव, रामहित यादव, लालता प्रसाद यादव, धर्मेंद्र यादव, अमरेन्द्र सिंह गुड्डू, कुंज बिहारी, रामदास पासवान, रामलाल यादव, वीरेन्द्र यादव, हरिनंदन उपाध्याय, सुरेंद्र तिवारी, ताहिर खान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।