बदमाश की फायरिंग में दरोगा घायल

बदमाश की फायरिंग में दरोगा घायल

बरेली (पीएमए)। उत्तर प्रदेश में बरेली के आंवला में आधी रात गश्त पर निकले दारोगा पर एटीएम काटने वालों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक उप निरीक्षक घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने आज कहा कि आंवला में घंटाघर भूमि विकास बैंक के पास ऑल बैंकिंग एटीएम के बाहर आधी रात के बाद 2:15 बजे पुलिस गश्त ने संदिग्ध व्यक्ति को खड़ा देखा। गश्त पर भ्रमण कर रहे उप निरीक्षक प्रवीण कुमार ने इस संदिग्ध व्यक्ति से ऑल बैंकिंग एटीएम के बाहर खड़े होने का कारण पूछा। इसी दौरान आनन-फानन में एटीएम के अंदर से आए एक महिला और पुरुष ने दारोगा पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले कि दारोगा कुछ समझ पाता कि फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए।

सीएम ने दिया गोरखपुर को 80 करोड़ रुपए के तोहफे

बदमाशों की फायरिंग में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार घायल हो गए उन्हें बरेली लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी ने बताया कि दारोगा अब खतरे से बाहर है। पुलिस टीम ने ऑल बैंकिंग एटीएम के अंदर छानबीन के दौरान पाया है कि दारोगा पर फायरिंग करने वाले अपराधियों के निशाने पर एटीएम था। गैस कटर मशीन से एटीएम काटने की कोशिश के साक्ष्य मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला व दो पुरुष अपराधी कैद हो गए हैं।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent