पुलिस ने 15 दिन में 200 नशाखोर पकड़े

पुलिस ने 15 दिन में 200 नशाखोर पकड़े

इन्दौर (पीएमए)। शहर के कोने-कोने में गांजा बिक रहा है इसका प्रमाण है पुलिस की एक पखवाड़े से नशेडिय़ों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम इसमें अब तक दो सौ से अधिक नशेड़ी शहर के हर हिस्से से पकड़े जा चुके हैं और यह सिलसिला जारी है।
शहर में तस्करी कर गांजा कितनी मात्रा में आ रहा है इसका तो कोई डाटा पुलिस के पास नहीं है पर पुलिस यह अवश्य कहती है कि बड़ी मात्रा में गांजा शहर में आ रहा है

लाल परी की यात्रा होगी महंगी, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर

यह सस्ता होने से इसका नशा करने वाले तेजी से बढ़ रहे हैं यह पान की दुकान तक पर आसानी से मिल जाता है नशे के चलते कई अपराध भी हो रहे है इसके चलते पुलिस ने मुहिम शुरू की है शहर के हर कोने से रोज बड़ी संख्या में नशेड़ी पकड़े जा रहे है इनके पास आसानी से गांजा कैसे आ रहा है इसका भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।
आसपास के जिलों से लाते हैं इसके चलते धार, उज्जैन, खरगोन, देवास जिलों की पहाडिय़ों से तस्कर गांजा लेकर आते हैं और इन्दौर में बेचते हैं यह गांजा पुडिय़ा के रूप में शहर में बिक रहा है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent