युवाओं व छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ एवं कुण्ठापूर्ण कार्यवाही बर्दाश्त नहीं: वीरेन्द्र यादव

युवाओं व छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ एवं कुण्ठापूर्ण कार्यवाही बर्दाश्त नहीं: वीरेन्द्र यादव

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। भारतीय युवा कांग्रेस और छात्र संगठन ने दीवानी कचहरी गेट के सामने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के उत्पीड़न के विरोध में कुलपति का पुतला दहन किया। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं डलमऊ के जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने कहा कि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में 102 दिन से आंदोलन कर रहे छात्रों पर प्रशासन का हिंसक और क्रूरतापूर्ण हमला बेहद निंदनीय है। इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही में पूर्व छात्र नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेकानंद पाठक पर विश्वविद्यालय के हथियारों से लैस गार्डो द्वारा सुनियोजित तरीके से जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

श्री यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं की विरोधी भाजपा सरकार ने पहले विश्वविद्यालयों की फीस 400% बढ़ा दी और जब छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो उनकी आवाज सुनने की जगह विश्वविद्यालय में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया। छात्रों पर तरह तरह की पाबंदियां जबरन थोप दी गई। युवाओं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और कुंठापूर्ण कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र संगठन के आयुष द्विवेदी ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से छात्रों पर हमले और अत्याचार बढ़ गया है। हम सब कांग्रेस जन सरकार के कृत्य की घोर निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि तत्काल फीस वृद्धि वापस ली जाए साथ ही छात्रों का उत्पीड़न/दमन बंद किया जाए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अमीन पठान, उज्जवल श्रीवास्तव, अविनाश, ऋषभ अवस्थी, हरिओम यादव, अमर चौधरी, नलिन सिंह, राजेश पासी आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent