वृद्ध को ट्रैक्टर से कुचला, जानिए क्या है मामला?

वृद्ध को ट्रैक्टर से कुचला, जानिए क्या है मामला?

एलपी उपाध्याय
हाथरस। सासनी कोतवाली के विजयगढ़ मार्ग पर गांव बांधनू के निकट गुरुवार रात एक बुजुर्ग की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक के पुत्र ने जमीन के विवाद के चलते ट्रैक्टर से कुचलने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार गांव बांधनू निवासी 70 वर्षीय जगदीश का गांव में ही वनखंडी महादेव मंदिर के पास खेत है। वह खेत की रखवाली के लिए वहीं पर सोते थे। गुरुवार की रात को भी वह खेत पर गए थे। रात करीब डेढ़ बजे गांव में गश्त करने वाले चौकीदार ने उनका शव रोड पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस और बुजुर्ग के स्वजन को दी।

रात में ही तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए। कोतवाली सासनी इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र गौतम एवं सीओ डा. आनंद कुमार ने मौका मुआयना किया। स्वजन ने जमीन के विवाद के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया। बेटे कालीचरन ने पुलिस को बताया कि रात के वक्त रोजाना की तरह वे खेत पर सोने गए थे। गांव के कुछ लोगों से उनका भूमि का विवाद चल रहा है। आरोप है कि उन्होंने ही टैªक्टर से कुचलकर पिता की हत्या की है। बेटे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रेमपाल व राजेंद्र पुत्रगण उमाशंकर व नेमपाल पुत्र साहब सिंह, लालू व विकास पुत्रगण नेमपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उधर ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के स्वजन से बातचीत की और ढाढ़स बंधाया।

8 बीघा जमीन पर कब्जे का है विवाद
वृद्ध जगदीश और नामजदों के परिवार में 8 बीघा जमीन को लेकर विवाद है। भूमि पर मृतक जगदीश चंद्र पक्ष का कब्जा है। यह मामला चकबंदी न्यायालय में विचाराधीन है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाये साक्ष्य
हत्या के आरोप के चलते फोरेंसिक टीक गांव में पहुंची। घटनास्थल के पास पड़े खून और वाहन के टायर के निशानों को ईंट लगाकर सुरक्षित किया। इससे साक्ष्य जुटाने के लिए छानबीन की। साक्ष्य में लिए गए नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent