विपिन मौर्या मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बैंक लूट की घटनाओं के आरोपित के घर की कुर्की पुलिस ने शुरू कर दी है। सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र के नारायनपुर गाँव निवासी अजहर उर्फ अजरुद्दीन पुत्र मोबीन उर्फ मोहिब कोतवाली क्षेत्र में हुई बैंक लूट की घटनाओं का आरोपित है। आरोपित के खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया। किन्तु वह हाजिर नहीं हुआ। वह लगातार फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने उसके घर पहुंचकर कुर्की की उद्घोषणा के साथ नियत समय पर हाजिर नहीं होने पर उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क के आदेश की नोटिस चस्पा की।