धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में गुरूवार की रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। उक्त गांव निवासी शेखराज और राजा के परिवार से पिछले कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात आधा दर्जन की संख्या में शेखराज अपने परिजन को लेकर पहुँचा और लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें शिवम, सुनील, श्याम सुंदर, श्रीप्रकाश, संदीप, रीता देवी घायल हो गये। घायलों को चोरसंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।