राष्ट्रीय स्तर की चोरनी को कैण्ट पुलिस ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्तर की चोरनी को कैण्ट पुलिस ने अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार रूपये का ईनाम
अजय जायसवाल
गोरखपुर। कैंट पुलिस ने गोरखपुर की बलदेव प्लाजा से किमती हार चोरनी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मालूम हो कि 17 नवंबर 2022 को गोलघर बलदेव प्लाजा स्थित बेचूलाल विनोद कुमार ज्लेवर्स प्राइवेट लिमिटेड की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ने कीमती हार को बड़ी ही चतुराई के साथ चोरनी ने सीसी कैमरा सहित दुकान पर मौजूद लापरवाह कर्मचारियों के मौजूदगी में कीमती हार को लेकर रफूचक्कर हो गई थी जो सीसी कैमरे में उसके सभी करतूत कैद हो गए थे।

पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि आवेदक गौरव सर्राफा ने कैंट पुलिस को सूचना दिया था कि एक महिला ग्राहक बनकर हमारी दुकान पर पहुंची थी और बड़ी ही चतुराई के साथ हमारी दुकान से कीमती हार को चुरा कर ले कर चली गई ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई व सीओ कैंट योगेंद्र सिंह को कीमती हार को बरामद करने का निर्देश दिया था।

एसपी सिटी ने टीम गठित कर जल्द ही गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जिसके अनुपालन में कैंट थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने अपनी टीम के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की चोरनी पूनम उर्फ पुर्नी पत्नी कमलेश उर्फ राजा रंगवानी निवासी म0नं0 G/304 एन्जल रेजीडेन्सी रानसान ग्राम नियर रेलवे क्रासिंग एस.पी. रिंग रोड नाना चिलोडा अहमदाबाद गुजरात से चोरी की गई हार गलाने के बाद सोने की राड वजन करीब 43 ग्राम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि यह चोरनी 8 बार जेल जा चुकी है। इसके पहले अमदाबाद, कोलकाता, गुजरात से तीन बार, राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद से जेल जा चुकी है। गोरखपुर बलदेव प्लाजा में चोरी करने से पहले गुजरात अयोध्या पहुंची वहां से ट्रेन द्वारा गोरखपुर स्टेशन आकर टेंपो में बैठकर बलदेव प्लाजा के पास उतर गई। वहां अकेले पहुंचकर सीसी कैमरे और दुकानदारों की परवाह न करते हुए बड़ी सफाई से कीमती हार को चुराकर लेकर चली गई लेकिन गोरखपुर की पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से राष्ट्रीय स्तर की चोरनी को अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पूनम 15 वर्षों से ज्लेवरी की दुकानों पर अपने मामा के साथ मिलकर चोरी करती थी। मामा की मृत्यु होने के बाद अब अकेले ही चोरी के कार्यों को अंजाम देने का कार्य करती है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 नगद ईनाम देने की घोषणा की।

प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह मौजूद रहे। गिरफ्तारी वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय, उपनिरीक्षक धीरेंद्र राय चौकी प्रभारी जटेपुर, उपनिरीक्षक दीपशिखा रंजन, कांस्टेबल चंद्राकर यादव, महिला कांस्टेबल सुनैना आदि शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent