मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

तमंचा, कारतूस, बाइक व चार पहिया संग पकड़े गये शातिर बदमाश
संतोष जायसवाल
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। 25 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त एवं उसके साथ 5 और को पुलिस ने चेकिंग के दौरान कारतूस, तमंचा, एक बाइक, चार पहिया वाहन के साथ मंगलवार रात्रि गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में इसका खुलासा किया। साथ ही कहा कि प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ अपराधियों के संबंध में वार्ता कर रहे थे कि सूचना मिली कि आपके थाने का इनामिया अपराधी लालू यादव उर्फ गोलू पुत्र सूर्यबली यादव निवासी कपारगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ने अपने कुछ साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए चार पहिया एवं एक दोपहिया वाहन से नदवासराय की तरफ से आ रहे हैं जो आजमगढ़ की तरफ जाएंगे।

पुलिस सूचना पर वलीदपुर मोड़ पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान कुछ देर बाद नदवासराय की तरफ से चार पहिया वाहन एवं एक दो पहिया वाहन आती हुई दिखाई दिया जिस पर पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में रुकने का इशारा किया तो चार पहिया बोलेरो वाहन में बैठे व्यक्ति व दो पहिया वाहन पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस वालों ने जान माल की रक्षा करते हुए मौके पर सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया तथा बारी-बारी से जामा तलाशी ली।

जमा तलाशी में अभियुक्त शुभम यादव पुत्र शिव प्रकाश यादव निवासी मदनपुर थाना मधुबन जनपद मऊ के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर तथा एक 315 बोर जिंदा कारतूस, लालू यादव उर्फ गोलू के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर मिला।

सोनू यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी डीघवनिया मझुवा थाना जीयनपुर आजमगढ़, पंकज यादव पुत्र चंद्रिका यादव निवासी मिश्रौली रामनिधि बभनौली थाना घोसी जनपद मऊ के पास से एक नाजायज तमंचा 303 व एक जिंदा कारतूस 303, रविंदर यादव पुत्र रमाकांत यादव निवासी रसूलपुर थाना घोसी जनपद मऊ के पास से एक तमंचा नाजायज 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं अखिलेश यादव उर्फ गोलू पुत्र हरीनथ यादव निवासी मूंगमास मठिया थाना कोपागंज जनपद मऊ के पास से एक नाजायज तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए इन अपराधियों में से एक अपराधी लालू यादव उर्फ गोलू जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम था।

पकड़े गए छह अपराधियों के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन सभी अपराधियों के विरुद्ध संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल संजय त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल राज बहादुर सरोज, कांस्टेबल विवेक सिंह, मनीष यादव, गंगा राम, पवन यादव आदि शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent