साइबर अपराधियों का डटकर करें सामना: डा. दिग्विजय

साइबर अपराधियों का डटकर करें सामना: डा. दिग्विजय

महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध विषयक विशेष व्याख्यान आयोजित
संतोष जायसवाल
मऊ। पब्लिक शहर कॉलेज मोहम्मदाबाद बरामदपुर में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक एवं साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों से छात्राएं डरे ना बल्कि डट कर उनका सामना करें। साइबर अपराधी कितना भी चालाक क्यों ना हो अगर हम जागरूक रहेंगे तो सदैव सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय अपनी निजता की सुरक्षा हमें स्वयं करनी चाहिए। कितनी जानकारी सार्वजनिक करनी है, इसको समझना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया की हैकिंग, क्लोनिंग, फर्जी विज्ञापन, हनी ट्रैपिंग, साइबर बुलिंग आदि विषयों पर चर्चा करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं को साइबर सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की विमेन सहायता सुविधा 1090 एवं वित्तीय धोखाधड़ी के समय केंद्र सरकार के हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करने को कहा। व्याख्यान के पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित तमाम सवाल किए। इस अवसर पर 30 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर, एनसीसी अधिकारी एवं विभिन्न जनपदों से कैंप में आए कैडेट उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent