पेपर साल्वर गैंग के चार मुन्ना भाई धराये

पेपर साल्वर गैंग के चार मुन्ना भाई धराये

डेढ़ लाख रूपये नगद, हस्ताक्षर किये 45 चेक, डिवाइस बरामद
संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भैसहा मोड़ के पास से पुलिस ने सालवर गैंग के चार मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मुहम्मदाबाद गोहना डॉ अजय विक्रम सिंह के निर्देशन में चलाए गए अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

बुधवार को कोतवाली परिसर में सीओ मोहम्दाबाद गोहना ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि सालवर गैंग के इस बड़े रैकेट को पकड़ा गया है। सूचना पर मोहम्दाबाद गोहना-करहां मुख्य मार्ग पर स्थित भैसहा मोड़ के पास इन चारों लोगों को पकड़ा,जब यह सभी कही भागने के फिराक में थे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर इन चारों को पकड़ लिया।
कोतवाली प्रभारी संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में मिली सूचना पर पुलिस ने नकल करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो इन लोगों ने बताया कि हम सभी लोगों का एक गिरोह हैं।

हम लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को धोखे में रखकर ठगी कर व नकल कराने के नाम पर पैसा लेते हैं।हम लोग मिलकर काम करते हैं।इन लोगों ने बताया कि गिरोह का सरगना मायापती दुबे व डॉ राधेश्याम यादव हैं।
जमा तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस ने 67 मार्कशीट एवं अन्य सर्टिफिकेट, दस्तावेज, दो जीपीएस, दो नकल करने का उपकरण, दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो लाल व काली बनियान में मोम के सहारे चिपका हुआ पतला तार लगा हुआ एक जोड़ा माइक्रोफोन, एक चिप, मेडिकल ऑफिसर इलाहाबाद की मुहर, लेटर पैड, तीन सिल्वर ऑक्साइड बैटरी, 150000 नगद, एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लगभग 47 ब्लैंक चेक हस्ताक्षर किए हुए बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में इंद्रजीत निवासी सुपनधा थाना विंध्याचल-मिर्जापुर, अनिल चौहान ग्राम ओटनी मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ, अश्वनी तिवारी मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर, अमरेंद्र बहादुर बिंद निवासी गददोपुर जनपद जौनपुर हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, चंद्रभान यादव, विजय यादव, आदर्श श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, विकास यादव, विराट पटेल, राजेश यादव, धर्म चंद सोनकर, रोहित सिंह, आदर्श मिश्रा, अविनाशधर दुबे, पंकज यादव, अनिरुद्ध सिंह, विशाल सिंह आदि शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent