निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ हुयी बैठक

निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ हुयी बैठक

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक समस्त निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की गयी। पुनरीक्षण कार्य में प्राप्त दावे/आपत्तियों की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 0 एवं 01 फार्म-6 वाले मतदेय स्थलों की संख्या एवं 0 तथा 01 फार्म-7 वाले मतदेय स्थलों की संख्या से विधान सभावार जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि जनपद में 0 फार्म-6 वाले 728 मतदेय स्थल हैं, जिसमें 343-अतरौलिया 27, 344-गोपालपुर 26, 345-सगड़ी 29, 346-मुबारकपुर 104, 347-आजमगढ़ 151, 348-निजामाबाद 02, 349-फूलपुर पवई 66, 350-दीदारगंज 112, 351-लालगंज (अ0जा0) 108 एवं 352-मेंहनगर (अ0जा0) 103 मतदेय स्थल है। इस प्रकार 0 फार्म-7 वाले 1745 मतदेय स्थल हैं, जिसमें 343-अतरौलिया 90, 344-गोपालपुर 135, 345-सगड़ी 145, 346-मुबारकपुर 233, 347-आजमगढ़ 312, 348-निजामाबाद 11, 349-फूलपुर पवई 155, 350-दीदारगंज 198, 351-लालगंज (अ0जा0) 201 एवं 352-मेंहनगर (अ0जा0) 265 मतदेय स्थलों पर फार्म प्राप्त नही हुए। इसी के साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि अधिकांश मतदेय स्थलों पर दायें/आपत्तियां प्राप्त हो गये है, जिसे ईआरओ नेट पर डिजिटाइज कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उक्त कार्य पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी मतदेय स्थलों पर भौतिक रूप से भ्रमण कराकर पात्र मतदाताओं के दावें/आपत्तियां प्राप्त कर ईआरओ नेट पर डिजिटाइज कराया जाए। एक सप्ताह के उपरान्त किसी भी मतदेय स्थल पर 0 अथवा 1, 2 फार्म फीड कराया जाना स्वीकार नहीं है। उन्होने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि ई०आर०ओ० नेट पर प्राप्त फोटो सिमिलर इन्ट्रेन्स 72106 एवं डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्रेन्स 120343 का निर्देशानुसार फार्मेंट-ए जेनरेट कराकर पोस्ट आफिस के माध्यम से भेजवाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य हेतु शिफ्टवार आवश्यक स्टाफ लगाकर निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को आयोग द्वारा गम्भीरता से लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता सहित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent