समस्या के समाधान के लिये लगाये गये कई बड़े ट्रांसफार्मर: अवर अभियन्ता

समस्या के समाधान के लिये लगाये गये कई बड़े ट्रांसफार्मर: अवर अभियन्ता

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। 33/11 केवी उपकेंद्र गोपालगंज क्षेत्र में कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर बड़ी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स्थापित कर देने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी राहत महसूस की जा रही है। इस बड़ी उपलब्ध के लिए अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना भी खूब की जा रही है लेकिन इसके लिये अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद से कई बार स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर को लेकर शिकायत की थी कि इसको बदलकर नई व्यवस्था अपनाई जाए जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उपभोक्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक उठाने का प्रयास किया जा रहा था। आए दिन सभी समस्या से आम आदमी को दो चार होना पड़ता ही है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद को भी इस दुर्व्यवस्था को एक बार नहीं कई बार अवगत कराया गया था लेकिन समस्याएं घटने के बजाय बढ़ती जा रही थी लेकिन कौन जानता था जो आम जनमानस सोच रहा है उससे ज्यादा अपनेपन का एहसास करने वाले अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद भी सोच रहे थे। ऐसे में इस विषय को लेकर जब जनता के सवाल को अभियंता के सामने रखा गया तो उन्होंने कहा कि आज उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखकर विभिन्न स्थानों पर बड़े ट्रांसफार्मर लगाये गये। वहीं गोपालगंज मार्केट तथा बस्ती भुजबल मार्केट की दुकानों का कनेक्शन जो घरेलू एलएमबी 1 से उपयोग हो रहा था उसे एलएमबी 2 में परिवर्तित कराया गया है जिससे विद्युत बिल जमा करने में सर्किल टू में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जिसे अधीक्षण अभियंता द्वितीय आजमगढ़ अजय कुमार मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उप केंद्र पर लगा 5 एमवीए की/एफ ओवरलोड है। 11 केवी नरफोरा फीडर भी ओवर लोड चलता है जिसके लिए अवर अभियंता के प्रयास तथा उपखंड अधिकारी अधिशासी अभियंता के सहयोग से 5 एमवीए टी/एफ की जगह 10 एमवीए टी/एफ तथा 11 केवीए नरफोरा फीडर को दो पार्ट में करने के लिए दूसरा 11 केवी नया फिडर का ब्रेकर पास हो चुका है जो अगले कुछ समय में होने वाला है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent