होली और चुनाव में खपत करने को धधकने लगी कच्ची शराब की भट्ठियां

होली और चुनाव में खपत करने को धधकने लगी कच्ची शराब की भट्ठियां

आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुस्त

अवैध धन्धा करने वाले लोग बेखौफ होकर कर रहे संचालन
अश्वनी सैनी
उन्नाव। होली का त्योहार और लोकसभा का चुनाव आते ही जिले में अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सिर्फ कागजों पर कार्रवाई कर कोरम पूरा करते हैं जिससे शहर, अजगैन, सोहरामऊ, बारासगवर, मौरावां और पुरवा में अवैध धंधा करने वाले लोग बेखौफ होकर इसका संचालन कर रहे हैं। हालत यह हैं कि क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर शराब की दुकानों के अलावा परचून व पान दुकानों और घरों से भी धडल्ले से बिक्री हो रही है। बावजूद इसके आबकारी विभाग के जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं। बता दें कि सदर कोतवाली अंतर्गत मगरवारा व अकरमपुर में कई ऐसे प्वाइंट हैं जहां शराबियों को उनकी सुविधा के अनुसार शराब उपलब्ध कराई जाती है। बस इसके लिए उन्हें दाम थोड़ें अधिक देने होते हैं। वहीं गदनखेडा, ललऊखेडा, उन्नाव बाइपास, दरोगा बाग, किशोरी खेडा, रामबख्स खेडा, अब्बासपुर आदि स्थानों पर ठेकों के अलावा परचून दुकानों तक से देशी-अंग्रेजी शराब बिकती है।

सोहरामऊ क्षेत्र बना अवैध शराब कारोबार का हब
सोहरामऊ थानान्तर्गत कस्बा समेत गावों में भी पान व परचून दुकानों से शराब बिकती है। सब जानते हुए भी जिम्मेदार मौन हैं। सोहरामऊ कस्बा व कुसुंभी, अजगैन, इटकुटी, भौली, जालिमखेडा, चमरौली, नानाटिकुर, सोहरामऊ, हिम्मतगढ़, आशाखेड़ा, अर्जुनामऊ, सरौती, नदौहा, रानीपुर गावों में कारोबार चरम पर है। कस्बा नवाबगंज में भी देररात तक शराब बिकती है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है जिससे कारोबारियों के होसले बुलन्द है।

रात होते ही सजती है अवैध शराब की मण्डी
देसी व अंग्रेजी शराब दुकानों पर मिलावटी शराब का धंधा जोरों पर है। पुरवा ब्लाक क्षेत्र के गांव पल्हरी व पासाखेड़ा में देररात तक बंदी के बाद भी शराब की खूब बिक्री होती है। इसकी फोटो भी इंटरनेट मीडिया में कई बार वायरल हो चुकी हैं। लेकिन कुछ दिनों की सख्ती के बाद सब पुराने ढर्रे पर चलने लगता है। ग्रामीणों के अनुसार दुकानों व होटल-ढाबों में भी विक्रेता अधिक रेट पर शराब बेचते हैं।

देर रात तक मनमाने दामों में होती ब्रिकी
बारासगवर क्षेत्र में भी शराब की दुकानों में नियमों को ताक पर रख शराब बिकती है। शराब दुकानों को सुबह 10 से रात 10 बजे खोले जाने के आदेश हैं। लेकिन दुकानदार सुबह सात बजे से ही पिछली खिडकी से बिक्री करने लगते हैं जो सिलसिला देररात तक चलता है। लोग बताते हैं कि दुकानदार आसपास की दुकानों में शराब रख देते हैं और ग्राहकों को वहां भेजकर मनमाने दाम पर शराब दी जाती है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार कच्ची व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के आबकारी निरीक्षकों द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 9 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर करीब 223 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। साथ ही 300 किलो लहन भी नष्ट किया गया। वहीं 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent