Abhishek shukla सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सुरहुरपुर ढेलवारी प्रधान के द्वारा खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा था जो कि ग्राम से होकर प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल और पोलिंग बूथ तक जाता है। इस कार्य को मुरारी दुबे पुत्र अमर देव दुबे के द्वारा जबरदस्ती रोक दिया गया है, जबकि यह जमीन बंजर ग्राम समाज की है और पिछले 10 वर्ष पूर्व इस जमीन पर पीडब्ल्यूडी द्वारा गिट्टी भी डाला गया था, लेकिन यह उक्त लोगों के द्वारा जबरदस्ती खड़ंजा निर्माण कार्य को रोक रहे हैं।
इस कार्य में वर्तमान समय के.के. गुप्ता थाना इंचार्ज हैं उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों को बारिश के समय आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है, यह रास्ता ब्राह्मण बस्ती से होकर मौर्य बस्ती विद्यालय व पोलिंग बूथ तक जाने का एकमात्र रास्ता है, जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष को दी गई। इस मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं प्रधान ने प्रार्थना पत्र के द्वारा मामले को अवगत भी कराया लेकिन इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
यह मामला धीरे-धीरे 3 दिन का हो गया यदि यहां कोई घटना होती है तो इसके पूर्ण जिम्मेदार थानाध्यक्ष के.के. गुप्ता की होगी। जबकि इसके पहले मुरारी दुबे द्वारा 10 फीट रास्ते का समझौता पत्र भी दिया गया था फिर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।