चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के शान्ति समिति की बैठक में पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने निर्धारित मार्ग से वाहनों का आवागमन रोककर जाम को समाप्त करवा दिया, लेकिन मीटिंग के पश्चात डीएम ने नाटौली गांव के विद्यालय को देखने की बात कहकर काफिला आगे बढ़ा। कोतवाली चौक से मुख्य मार्ग पर साहब का काफिला जाम में फंस गया।
कोतवाली चौक से जेसीज चौक तक लगे भीषण जाम में 20 मिनट से ज्यादा तक गाडियां फंसी रहीं। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने उप निरीक्षक, जवान से लेकर एसपी और क्षेत्राधिकारी के साथ चलने वाले सुरक्षाकर्मी जाम हटवाने के लिए हांफते नजर आए।