त्योहार हमें प्रेम और भाईचारे का देता है संदेश: डीएम | #TEJASTODAY
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। गुरुवार को स्थानीय कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमें प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है।
इसे सभी जाति संप्रदाय के लोग आपस में मिलजुल कर भाईचारा के साथ मनाएं। बैठक में बकरीद रक्षाबंधन व जन्माष्टमी आदि त्योहार पर साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति और निर्बाध रूप से बिजली के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया।
त्योहारों पर लोगों से राय मांगी गई और विचार विमर्श किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा प्रशासनिक तैयारियों पर भी चर्चा की। साथ ही आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि का शिलान्यास पर किसी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतः रोक होने की बात कही।
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर पर त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाहों में पड़ने के बजाए सूचना पुलिस को देने का काम करें। जिससे शांतिव्यवस्था बनाए रखी जा सके।
इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे, चेयरमैन गीता जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा, बेचन सिंह, मेवालाल पुष्कर, डा. आरके वर्मा, डा. तारिक बदरूद्दीन शेख, अनुराग मिश्रा, सुनील अग्रहरि, मकसूद हसन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।