वाराणसी। सम्भागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केन्द्र वाराणसी द्वारा कलेक्टेªट परिसर में किसान मेला कृषि विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। एक दिवसीय मण्डलीय कृषक गोष्ठी और किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित मेले में राजकीय विभागों के अतिरिक्त उर्वरक कीटनाशक को बीज उत्पादकों को यूपी एग्रो, स्थानीय उर्वरक बीज दवा आदि से संबंधित विक्रेताओं ने अपने स्टाल के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता अखिलेश चन्द्र शर्मा संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी ने किया।
संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र वाराणसी के उप कृषि निदेशक शोध आरके सिंह ने संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र वाराणसी में चलाए जा रहे प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन जैव उर्वरक उत्पादन मृदा परीक्षण एवं क्षेत्र द्वारा उत्पादित भी प्रकाश डाला।
साथ ही डा. एके वर्मा, डा. आशीष श्रीवास्तव, राजीव झा उप कृषि निदेशक, एके विश्नोई उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा, डा. एसएस चौरसिया प्रधान वैज्ञानिक आईआईवीआर, डा. एके सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर ने फल, उद्यान और डा. आरके पाठक सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीएचयू इंजीनियर, वीके सिंह वैज्ञानिक कृषि अभियंत्रण, चन्द्रशेखर सिंह मेंबर सेंट्रल सीट कमेटी, गया राम सिंह सेवानिवृत्त विषयवस्तु विशेषज्ञ, राम सागर त्रिपाठी एसपीपी, एके वर्मा राष्ट्रीय बीज परीक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र वाराणसी सहित उपस्थित सभी वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि की नवीनतम पद्धतियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि किसान खेती पूरे मनोयोग से करें।
किसी वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीकों का फसल उत्पादन में प्रयोग करें एवं तिलहनी फसलों की बुवाई पर विशेष ध्यान दें। गोष्ठी का संचालन राजेश्वर शर्मा अध्यक्ष लैब वाराणसी ने किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए आरके सिंह उप कृषि निदेशक शोध ने विभिन्न जनपदों से मेले में आए कृषि अधिकारी डा. राजीव झा, एके विश्नोई, सुभाष मौर्य जिला कृषि अधिकारी, अमित मिश्र, धूप देव प्रसाद, विजय सिंह चंदौली, राजीव कुमार जिला कृषि अधिकारी चंदौली, ओम प्रकाश सिंह एफआरसी सोनभद्र सहित समस्त वैज्ञानिकों के प्रति आभार प्रकट किया।