Jaunpur News : मतदाता बनाने के लिये जागरूकता को दौड़े युवा

Jaunpur News : मतदाता बनाने के लिये जागरूकता को दौड़े युवा

मत के प्रति सजग होते हुये अपने अधिकार को समझें लोगः डीएम

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा लोगों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता बनाने के लिए जागरूक व प्रेरित किये जाने के लिए कुत्तूपुर तिराहा से सिद्दीकपुर खेल स्टेडियम तक रन फार वोटर मतदाता जागरूकता मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष वर्मा ने रन फार वोटर का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया जिसमें भारी संख्या में युवा, खिलाड़ियों, छात्र व छात्राओं ने जोश के साथ भाग लिया। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने अतिथियों को कैप लगाकर व रन फार वोटर जागरूकता बैच लगा कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है, इसीलिए रन फार वोट का आयोजन लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करने के लिए किया गया है। इससे मतदाता अपने मत के प्रति सजग होते हुए अपने वोट के अधिकार को समझ सके। जिलाधिकारी ने अपील किया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा व युवा जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो रहे हैं व जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकरण नही हुआ है, वे अपने बीएलओ से सम्पर्क कर आवेदन करें या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भरकर आनलाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करायें।

वोटर पंजीकरण कार्य 30 नवंबर तक ही चलेगा। उन्होंने 18-19 वर्ष आयु के युवा और महिलाओं से विशेषकर मतदाता बनने की अपील किया तथा अधिकारियों कालेज के प्राचार्य प्रधानाचार्य से अनुरोध किया कि इन्हें वोटर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करें। सिद्दीकपुर स्टेडियम में विजेताओं को लायन्स क्लब द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें गुलालपुर के अवधेश पाल प्रथम, समदहा के आलोक बिन्द द्वितीय, जमीन पकड़ी के नागेश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं को अलग से सम्मानित किया गया जिसमें शददोपुर बक्शा की सपना यादव प्रथम, सिधाई शाहगंज की सोनम यादव द्वितीय व कऊली बक्शा की अर्चना यादव तृतीय स्थान पर रही।

अन्त में आभार लायन्स क्लब अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा. मदन मोहन वर्मा, डा. योगेश प्रताप सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी करंजाकला, जीहशम मुफ्ती, सत्य लाल यादव, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा, चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय सहित रास्ते भर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent