Jaunpur News : रास्ते के विवाद को लेकर हुए गोलीकाण्ड मामले में तीन गिरफ्तार

Jaunpur News : रास्ते के विवाद को लेकर हुए गोलीकाण्ड मामले में तीन गिरफ्तार

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रीठी (गडरहा) गांव में बुधवार को रास्ते के विवाद में चली गोली पड़ोसी युवक के सीने व पेट के बीच में लगी। खून से लथपथ घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जिसमें गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष के कुशल निर्देशन में उ.नि. विनोद कुमार यादव मय हमराह थाना क्षेत्र में वांछित व संदिग्ध की चेकिंग करते हुए गडरहा में दबिश दिया। वहाँ गड़हरा पुल के नीचे तीन महिलाओं को छुप कर खड़ी होते देख जाँच किया गया तो वे तीनों बुधवार की हुई घटना में वांछित थी। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका नाम शीला यादव 52 वर्ष, कविता 22 वर्ष, बबिता 25 वर्ष बताया जा रहा है। बता दें कि गांव निवासी जितेन्द्र यादव खेत की सिंचाई के लिये घर के सामने से पाइप बिछाये थे। रास्ते से ही गांव के अभिषेक यादव जा रहे थे।

सूत्रों की माने तो अभिषेक रास्ते के विवाद को लेकर जितेन्द्र यादव (28) को गाली गलौज देते हुए घर पर चढ़कर पहले लाठी डंडे से सिर पर वार किया। उसके बाद अवैध तमंचे से सीने में गोली मार दी। गोली मारकर वह फरार हो गया। गोली लगते ही जितेन्द्र लहूलूहान होकर बेहोश हो गया। परिजन आनन-फानन में बाइक से इलाज कराने हेतु जिला अस्पताल ले गये। जितेन्द्र के सिर में भी चोट लगी है। बीच बचाव करने की कोशिश कर रही जितेन्द्र की भाभी रेखा यादव (35) को भी चोट आयी है। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पीड़ित जितेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक, उसकी मां तथा बहन सहित 7 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent