Jaunpur News : पीयू के विद्यार्थियों ने जेल में जाकर कैदियों से की मुलाकात

Jaunpur News : पीयू के विद्यार्थियों ने जेल में जाकर कैदियों से की मुलाकात

विद्यार्थियों की टीम को कुलसचिव ने किया रवाना

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र और मिशन शक्ति की ओर से मंगलवार को विद्यार्थियों की एक टीम डा. जाह्नवी श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचीं। विश्वविद्यालय परिसर में कुलसचिव महेंद्र कुमार, उपकुलसचिव विजय मौर्य और कुलपति के ओएसडी डा.के.एस. तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कारागार में विद्यार्थियों ने कैदियों से बातचीत की। वह कैसे और किस अपराध में जेल में बंद है? अपराध के पूर्व उनके मन में क्या भावना थी?

अब वह कैसा महसूस कर रहे हैं? विद्यार्थियों का उनसे मिलने का मकसद उनके मन में बदलाव लाना है। यह योजना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर किया जा रहा है। महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डा. जाह्नवी श्रीवास्तव ने महिला कैदियों की काउंसलिंग की और उन्हें तनाव मुक्त होने के टिप्स दिए। जौनपुर कारागार में 56 विचाराधीन कैदियों और तीन सजायाफ्ता कैदियों की काउंसलिंग की गई। जेल में खानपान और रहने की व्यवस्था का विवरण भी पूछा गया। इस अवसर पर डा. सुनील कुमार, डा. एसपी तिवारी, डा. विनय वर्मा, डा. पूजा सक्सेना, डा. झांसी मिश्रा, डा. वनिता सिंह, डा. प्रियंका कुमारी, डा. रेखा पाल, सोनम झा आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent