JAUNPUR NEWS : रोटरी क्लब जौनपुर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

JAUNPUR NEWS : रोटरी क्लब जौनपुर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दीपक, डॉ एकता एवं अंजूलता को ग्रहण करायी सदस्यता: अनिल गुप्ता
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर के डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर अनिल अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा देर शाम ओलन्दगंज स्थित एक होटल के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के गवर्नर, विशिष्ट अतिथि कविता अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट लेडी, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर वीरेंद्र कपूर, संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता, क्लब संरक्षक श्याम बहादुर सिंह, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने दीप प्रज्वलन करके किया।

इस मौके पर संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने वर्ष पर्यंत रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के लिए किए गए जनोपकारी कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। साथ ही वर्ष पर्यंत उल्लेखनीय योगदान देने वाले एवं रामघाट पर शेड निर्माण प्रोजेक्ट में अपना विशेष सहयोग देने वाले रोटरी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए मंडलाध्यक्ष के हाथों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने दीपक श्रीवास्तव, डॉ एकता कनौजिया एवं अंजूलता अग्रहरी को रोटरी क्लब का पिन प्रदान करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल ने कहा कि जब बात समाजसेवा की होती है तो रोटरी क्लब सदैव अपनी एक सशक्त उपस्थिति दर्ज कराता है।

रोटरी क्लब द्वारा मानव सेवा के लिये गये गये जनोपयोगी कार्य जैसे राम घाट पर प्रतिकूल मौसम में शवदाह हेतु शेड का निर्माण, वन जनान्दोलन के अंतर्गत पौधरोपण, रोटरी और रोटरेक्ट के महा रक्तदान शिविर, महिला शिक्षिकाओं को दिया गया नेशन बिल्डर अवार्ड, कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन, गोद लिये गये टीबी मरीजों को पोषण पोटली का वितरण, डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार वाहन, उसरहटा, शाहगंज तथा चाचकपुर में लगाये गये निःशुल्क चिकित्सा शिविर, मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन आदि कार्य अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारी मात्रा में एक साथ रक्तदान किए जाने से भी महत्वपूर्ण यह है कि रक्तदाता बैंक की रचना की जाए ताकि जरूरत के समय तत्काल रक्तदाता उपलब्ध हो सके।

इस दिशा में रोटरी व रोटरेक्ट क्लब द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है जो सराहनीय है। इस दौरान रोटरी परिवार के सदस्यों ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर जौनपुर आगमन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय एवं कृष्ण कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में सचिव सीए सुजीत अग्रहरी ने उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रविंद्र नाथ सिंह, सुनीता सिंह, मनीष चंद्रा, सुनीता चंद्रा, शिवांशु श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, श्याम वर्मा, शीतल वर्मा, रविकांत जायसवाल, रोटरेक्ट अध्यक्ष शेखर गुप्ता, विवेक सेठी, डॉ शैलेश सिंह, पूनम सिंह, डॉ अजय पांडेय, डॉ संदीप पांडेय, डॉ अच्युतानंद, आशीष गुप्ता, कपिल गुप्ता, ज्ञान प्रकाश तिवारी, इनरव्हील की अध्यक्ष मृदुला सिंह, सचिव ममता मिश्रा, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, मनीष गुप्ता, दयाशंकर निगम, संतोष गुप्ता, अशोक मौर्य, रामकुमार साहू, संदीप गुप्ता, राजेश कुमार, शुभम गुप्ता, पीयूष मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent