Jaunpur News : साहित्यकार को मिला हिन्दी विभूषण श्री एवं विद्या वाचस्पति सम्मान

Jaunpur News : साहित्यकार को मिला हिन्दी विभूषण श्री एवं विद्या वाचस्पति सम्मान

डॉ. प्रदीप दूबे
जौनपुर। जनपद के मुफ्तीगंज विकास खण्ड स्थित नयपुरा गांव निवासी बृजेश आनंद राय को केबी हिंदी सेवा न्यास (पंजी.) बदायूँ उ.प्र. द्वारा 7वें अंतरर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में बदायूं के आरके इण्टरनेशनल स्कूल बिसौली में संस्थान के अध्यक्ष डा. सतीश चन्द शर्मा सुधांशु द्वारा हिन्दी विभूषण सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति डा. खेमसिंह लहेरिया, मुख्य अतिथि तथा त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू के प्रोफेसर देवीलाल पंत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

देश के 18 राज्यों के 100 से अधिक विद्वान, हिन्दी सेवी, साहित्यकार, पत्रकार एवं प्रोफेसर भी उपस्थित थे। यह सम्मान श्री राय को उनके गीत-काव्य संग्रह कितना सलोना रूप तुम्हारा के लिये दिया गया। जिसमें सम्मान पत्र के साथ स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम, दस पुस्तकें और नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि श्री राय अपने अकादमिक अध्ययन-काल से हीं साहित्यिक अभिरुचि में जीते रहे हैं।

उनकी काव्य रचनाएँ एवं शोध-पत्र देश के अनेक प्रतिष्ठित पत्रिकाओं व दसों साझा संकलनों में प्रकाशित होती रही हैं। इसके पूर्व भी उन्हें समय-समय पर कुछेक सम्मान व प्रमाण-पत्र पुनर्नवा, हिन्दी काव्य कोश तथा साहित्य संगम संस्थान आदि संस्थानों से प्राप्त होते रहे हैं। उनके साहित्यिक अवदानों से उनके गाँव-क्षेत्र का मान तो बढ़ा ही है साथ ही जनपद, प्रदेश एवं देश को भी गौरवान्वित किया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent