Jaunpur News : भ्रष्टाचार मुक्त बैनर तले हो रही जमकर धनउगाही

Jaunpur News : भ्रष्टाचार मुक्त बैनर तले हो रही जमकर धनउगाही

मछलीशहर बार काउंसिल के अध्यक्ष ने रजिस्टार और क्लर्क के ऊपर लगाया आरोप

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। मछलीशहर तहसील के बार काउंसिल अध्यक्ष कुंवर भारत सिंह ने रजिस्टार और क्लर्क के ऊपर जमकर धनउगाही का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि रजिस्टार नवनीता सिंह और क्लर्क राजेश श्रीवास्तव ने कार्यालय के सामने मेन गेट पर भ्रष्टाचार मुक्त का बोर्ड लगाकर लंबी रकम बैनर तले वसूल रहे हैं। हर बैनामे पर मालीयत का एक प्रतिशत और प्रति दस्तावेज पर 750 रूपये चंदा के तौर पर क्रेता से वसूला जाता है और रजिस्टार मैडम यह भी कहती हैं कि यह पैसा सिर्फ हम ही लोग नहीं लेते बल्कि ऊपर के लोग भी लेते हैं।

अगर क्रेता द्वारा इसका विरोध किया गया तो क्लर्क राजेश श्रीवास्तव और रजिस्टार के द्वारा यह कहा जाता है कि आपका बैनामा स्टांप कमी में भेज दिया जायेगा। रजिस्ट्री दफ्तर में कुल 7 प्राइवेट कर्मचारी हैं। यह अवैध रकम वसूलने के लिये रजिस्टार ने अपने प्राइवेट मुंशी को रखा है। कभी किसी बैनामे की जांच पड़ताल के लिये क्षेत्र में रजिस्टार या हेड क्लर्क दोनों में से मौके पर कोई नहीं जाता सिर्फ उनका प्राइवेट मुंशी ही जाता है जो क्षेत्र में बैदारों से मनमानी ढंग से धनउगाही करता है। जिसकी शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से एडीएम से किया गया।

जिस पर एडीएम जौनपुर ने कहा कि अभी मैं व्यस्त हूं बाद में इसकी जांच कर लूंगा। तब से कई बार टेलीफोन पर एडीएम से बात हुई लेकिन कोई समाधान आज तक नहीं निकला और ना ही उनके द्वारा इसकी जांच की गई। अध्यक्ष कुंवर भारत सिंह का कहना है कि उक्त प्रकरण को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भी एसडीएम के समक्ष रखा गया लेकिन आज तक इस प्रकरण में कोई कार्रवाई उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं की गई, न ही इसकी कोई जांच की गई। जहां एक तरफ सूबे की सरकार आमजन को जोड़ने में लगी है। वहीं अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा खुलेआम जनता का शोषण किया जा रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent