Jaunpur News : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

Jaunpur News : जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

शुभांशू जायसवाल/दीपक जायसवाल
जौनपुर। गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीणांचलों तक पूरे आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया। इस दौरान राष्ट्रगान के बाद देश की आजादी सहित आजाद कराने वालों की शहादत पर नमन करते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

श्री गणपति पूजा महासमिति ने शहर के चहारसू चौराहे पर ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस मनाया जहां मुख्य संरक्षक अवधेश चतुर्वेदी द्वारा झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात लोगों में मिठाइयां बांटी गई। चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया। साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जहां लोगों द्वारा सेल्फी लेने की होड़ मची रही। सेल्फी प्वाइंट पर भारत माता के रूप में खड़ी बच्ची ऐशवी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इस अवसर पर अरशद कुरैशी, संजय जंडवानी, आनंद उपाध्याय, डा. अजहर अहसन जाफरी, नवीन सिंह, डा. शमीम अहमद, दीपक जावा, संतोष पांडेय, विशाल खत्री, प्रिंस सेठ, आशीष बोस, पवन मोदनवाल, शमशेर कुरैशी, श्याम सेठ आदि मौजूद रहे। संचालन संजीव यादव ने किया। अन्त में संजय जाधव ने सभी के प्रति आभार जताया।

नगर के बोदकरपुर में स्थित मदरसा दारुल इरफान के परिसर में गणतंत्र दिवस मना जहां झंडारोहण मदरसा के प्रधानाचार्य मुर्तजा हसन मदनी ने किया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर अब्दुर्रहमान सलफी, नुरुल हुदा, शाहीन, जकाउल्लाह, अब्दुल्लाह, अकबर, समीउल्लाह, सरफराज, परवीन, नाजिया खलीक, सिबगतुल्लाह अंसारी, शमशाद, परवेज अंसारी, अब्दुर्रहीम आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल बोदकरपुर में संस्था की प्रधानाचार्य ताहिरा द्वारा झंडारोहण किया गया जहां तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिरकोनी संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा नेहरू नगर में झण्डारोहण हुआ जो मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द्र जायसवाल, शशिकांत पाठक, राममिलन राजभर, टोनी पाठक, अतुल दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चंद्र चौबे ने किया।

जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में स्थित विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना में सभी पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस मना जहां राष्ट्रगान के बाद प्रभारी निरीक्षक अखलेश सिंह ने ध्वजारोहण करके सलामी दी। वहीं उपनिरीक्षक ग्रिजेश श्रीवास्तव ने देश की आजादी की खातिर अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान निर्माताओं द्वारा देश को दिये अतुलनीय योगदान की याद दिलाता है। देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की परवाह किये बिना पूर्ण निष्ठा के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी। लम्बे संघर्ष के बाद हमारा देश आजाद हुआ परन्तु असली आजादी हमें 26 जनवरी 1950 को मिली, इसलिए आज और अभी से हम यह संकल्प लेते हैं कि हम अपनी नैतिक जिम्मेदारी एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभायेंगे।

इस अवसर पर प्रवर्तन दल प्रभारी सूर्यपाल पटेल, उपनिरीक्षक भोला सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष गुप्ता, शिवजी गुप्ता, रूपचन्द्र सिंह, राजित राम यादव, महिला मुख्य आरक्षी उर्मिला यादव, अभिषेक पुरी, सुधाक, वाहन चालक रामलखन, कम्प्यूटर आपरेटर योगेश जायसवाल, दीपक जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी तरह क्षेत्र के मदरसा चश्म ए हयात रेहटी में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मदरसा के प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये देश के शानदार संविधान पर रोशनी डाली। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये देश के संविधान का पालन करने का शपथ लिया।

बक्शा संवाददाता के अनुसार हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में ध्वजारोहण् हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश सिंह प्रिंसू (सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस. पप्पू माली एवं जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव रहीं। राष्ट्रगान के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करते हुये माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों को स्कूल के प्रबन्धक विनोद माली एवं सचिव प्रमोद माली ने स्वागत किया। इसके बाद रागिनी सैनी व आफरीन ने स्वागत गीत गाया तो रागिनी सैनी, सब्रीन, सोफिया ने देशभक्ति गीत पर नृत्य किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने दिव्यांग बच्चों का हौंसला अफजाई करते हुये आर्थिक सहयोग राशि दिया। साथ ही कहा कि जो भी इन बच्चों के हित के लिये होगा, मैं अवश्य करूंगा। इस अवसर पर प्रोग्राम डायरेक्टर चमन जैन, ममता गुप्ता, दीप्ति, रिजवान, जयंती श्रीवास्तव, डा. राजेश जैन, सर्वजीत श्रीवास्तव, प्रधानपति द्वारिका प्रसाद मौर्या, पवन अग्रहरी, मुन्ना मौर्या, राहुल अग्रहरी, मुन्ना लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रमोद माली ने किया।
मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मना। मुख्य कार्यक्रम नगर पालिका परिषद में हुआ जहां पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् आजादी के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को, अवर अभियन्ता सिविल हरिजी वर्मा सहित नगर पालिका परिषद के समस्त स्टाफ सहित सभासद गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभासद आलोक गुप्त सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गणतन्त्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता का महत्व बताया।

इसी क्रम में विकास खण्ड मुख्यालय पर खण्ड बिकास अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आरपी सिंह, राघव महाविद्यालय में प्रबन्धक कपिलमुनि, न्यू शक्ति कालेज मे डायरेक्टर राजन सिंह, सार्वजनिक पीजी कालेज में प्राचार्य डा. बृजेश सिंह, सार्वजनिक इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य विनोद सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी, हैप्पी मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य राजबाला सिंह, साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक भागवत प्रसाद त्रिपाठी, मां कमला देवी इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया।शाहगंज संवाददाता के अनुसार तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह ने झंडारोहण किया।

कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, नगर पालिका परिषर में नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डा. रफीक अहमद, आरपीएफ पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा, बसंती देवी आईटीआई में अध्यक्ष डा. राजकुमार मिश्र, ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल पर प्रधानाचार्या डा. अनामिका मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में प्राचार्य डा. तबरेज आलम, सर सैयद अहमद इंटर कालेज में प्रधानाध्यापक शाहिद नईम, मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज में प्रधानाध्यापक नौशाद अहमद खान, अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में मिर्जा अजफर वेग, न्यू देलही पब्लिक स्कूल में प्रबंधक श्रीमती कहकशां खान, जेवियर स्कूल में निदेशक हिमांशु झा, अभिनव प्राइमरी पाठशाला इग्लिश मीडिया नटौली में जिपंस व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेद्र यादव ने झंडारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर पर प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अमृत फ्यूल्स पर डा. प्रेम नारायण जायसवाल, लिटिल जिनियस स्कूल में समाजसेवी धीरज सिंह ने ध्वजारोहण किया।


सुइथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय ब्लाक के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों सरकारी दफ्तरों एवं विद्यालयों में कोविड नियमों की परिधि में गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत एवं विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम से देश के अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए देश प्रेम की भावना बलवती होने की प्रेरणा दी गयी। विकास खण्ड खण्ड परिसर में ब्लाक प्रमुख विद्या देवी ने ध्वजारोहण करके देश के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि गौरवशाली भारत देश की रक्षा के लिए अनेक क्रान्तिकारी देशभक्तों ने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया। सरपतहां थानाध्यक्ष संजय सिंह ने थाना परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक तथा आरक्षीगण से कहा कि हमारा संविधान स्वतंत्र भारत की आत्मा है और स्वतंत्रता हमारी अमूल्य निधि है।

ध्वजारोहण के उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों व गरीबों को कम्बल वितरित किया। इसी क्रम में गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में प्राचार्य डा. वीरेन्द्र निर्मल तथा रामचरन सिंह इण्टरमीडिएट कालेज रवनियां में प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला में चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.पी.यादव व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टीनरेन्द्रपुर में चिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चौरसिया, भारतीय स्टेट बैंक पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार, यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा पट्टीनरेन्द्रपुर में शाखा प्रबंधक चन्द्रशेखर कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय अमावां खुर्द में प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह, पलिया में गिरीश चन्द्र सिंह और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुइथाकला में प्रधान प्रतिनिधि अनिल दूबे व प्रधानाध्यापक पारसनाथ यादव, भगासा में प्रधानाध्यापक रवीन्द्र भाष्कर, सूर्यमणि चिल्ड्रेन एकेडमी पट्टीनरेन्द्रपुर में प्रबंधक साकेत तिवारी ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आत्मोत्सर्ग करने वाले देश के वीर शहीदों को नमन किया।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

 renatus nova capsule uses in hindi, renatus nova customer care number, renatus nova capsules price in punjab, renatus nova company wikipedia, renatus nova company profile, renatus nova result, renatus nova distributor id, renatus nova dosage, renatus nova details in hindi, renatus nova dose, renatus nova diabetes, renatus nova dp price, renatus nova disadvantages, renatus nova effects, renatus nova user video experience, renatus nova flipkart, renatus nova for diabetes, is renatus nova good for piles, renatus nova how to use, renatus nova hindi, renatus nova helpline number, renatus nova head office contact number, renatus nova in hindi, renatus nova www.com, renatus nova youtube, renatus nova capsule review, renatus nova 600, renatus nova about, renatus nova on amazon, about renatus nova in hindi, seo about us page, seo about us, seo about page, seo about description, about seo in digital marketing, amazon prime, amazon prime video, amazon customer care number, amazon customer care number lucknow, amazon selleramazon india, amazon about information, how to earn money online, how to earn money online in india for students, how to earn money from instagram, how to earn money online without investment, how to delete instagram account, how to deactivate instagram account

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent