Jaunpur News : बिजली कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर वाराणसी में किया प्रदर्शन

Jaunpur News : बिजली कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर वाराणसी में किया प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ की केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त क्षेत्रीय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होना सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी पर कामरेड दलसिंगार यादव की अध्यक्षता में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु ध्यानाकर्षण चरणबद्ध आन्दोलन की प्रमुख मांगे निम्नवत् रहीं- संविदा कर्मियों को तेलंगाना सरकार की भांति नियमित किया जाय तथा जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक निगम से लिये गये कर्मियों को लगभग रू 28000 वेतन दिया जाय।

संविदा कर्मियों के कार्य के दौरान दुर्घटना होने की स्थिति में तुरन्त समुचित इलाज कराया जाय एवं ठेका श्रमिक नियमन एव उन्मूलन अधिनियम 1970 के सेक्सन 21 (4) के अनुसार भुगतान किया जाय तथा वर्ष 2007 से ईपीएफ के मध्य में की गयी कटौती की थर्ड पार्टी के आडिट की जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुये सीबीआई जांच करायी जाय। 14 जनवरी 2000 के उपरान्त नियुक्त सभी कर्मियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाय। कर्मचारियों को पूर्व की भांति 9, 14 व 19 वर्ष के उपरान्त पदोन्नति का समयवद्ध वेतनमान दिया जाय तथा अवर अभियन्ता, अभियन्ता एवं लेखा कर्मियों की भांति श्रमिक, कुशल श्रमिक, विद्युत एवं लाइन, कार्यकारी सहायक आदि पदों के कर्मचारियों को दो वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय अपुनरीक्षित वेतनमान 1200-1800 में कार्यरत कर्मचारियों को 6800 ग्रेड पे दिया जाय तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय समयवद्ध वेतनमान का ग्रेड पे 5400 1 जनवरी 1996 से दिया जाय तथा अपुनरीक्षित वेतनमान 1100-1575 को 1200-1800 के वेतन में विलय किया जाय।

जूनियर इंजीनियर एवं अवर अभियन्ता की भांति टी०जी०-2 विद्युत से अवर अभियन्ता पद पर पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर किया जाय तथा राज्य विद्युत उत्पादन निगम में प्रोन्नति का कोटा 25 प्रतिशत से बढ़ा 40 प्रतिशत किया जाय एवं चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी के प्रमोशन का कोटा पूर्व की भांति 40 प्रतिशत किया जाय। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को अवर अभियन्ता की भाति 4200 एवं 2600 का ग्रेड पे दिया जाय तथा 14 जनवरी 2000 के बाद समान्त किये गये पदों को बढ़ाते हुये उपभोक्ताओं के अनुपात में पुनः बहाल करते हुये विभिन्न श्रेणी के नये पदों का सृजन किया जाय तथा संविदा कर्मचारियों को रेगुलर किया जाय। परीक्षा परियोजना एवं निगम के नियंत्रण में 30 वर्षों से कार्यरत तथाकथित संविदा कर्मचारियो को निदेशक मंडल की 146 बैठक में एंजेडा-32 में वर्णित निर्णय एवं अनुमोदन के अनुसार न्यायालय के बाहर समझौता कर प्रतिष्ठान के नियमित कर्मचारियों की भाति सभी हित लाभ दिये जाय तथा उनके डीए के एरियर का भुगतान किया जाय।

वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 के अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया जाय। उत्तर प्रदेश पावर करपोरेशन एवं पावर ट्रांसमिशन में पाली में कार्यरत कर्मचारियों को पाली भत्ता दिया जाय। इस अवसर पर निखिलेश सिंह अध्यक्ष एमडी कमेटी वाराणसी, अश्वनी श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष बिजली कर्मचारी संघ जौनपुर, अशोक मौर्या महामंत्री, संतोष श्रीवास्तव, अमित खरे, विजय यादव, मनोज पटेल, अफजाल अहमद, सर्वेश चौहान, प्रवेश कुमार, सौम्य रंजन, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, जितेन्द्र प्रजापति, सागर श्रीवास्तव, प्रीतम श्रीवास्तव, विमल सिंह, संतोष जायसवाल, सचिन यादव, प्रदीप कुमार, बृज लाल सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent