JAUNPUR NEWS : संविदा बैंककर्मी की गोली लगने से हुई मौत, मचा हड़कम्प

JAUNPUR NEWS : संविदा बैंककर्मी की गोली लगने से हुई मौत, मचा हड़कम्प

हत्या है या आत्महत्या, चन्दवक पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर बरमलपुर गांव के पास गोमती नदी पर बने पुल के किनारे गुरुवार की देर शाम गोली लगने से एक बैंककर्मी की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बैंककर्मी के सीने में बाएं तरफ गोली लगी है। मौके से पिस्टल और खोखा बरामद हुआ है। थोड़ी दूर पर उसकी बाइक और बैग भी मिला। हालाकि पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में सुलझाने में जुट गई।

छानबीन के दौरान पता चला कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर रेलवे कॉलोनी निवासी मुकेश त्रिपाठी 28 वर्ष चंदवक स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करता था। गुरुवार रात करीब 8 बजे किसी ने पुलिस को सूचना दी कि आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर बरमलपुर गांव के समीप गोमती नदी पर बने पुल के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां पास में ही एक पिस्टल और खोखा भी पड़ा था। थोड़ी दूरी पर स्थित पुराने पुल पर बाइक खड़ी मिली और कुछ दूरी पर बैग भी बरामद किया गया। उसी आधार पर मुकेश की पहचान हुई।

इसकी जानकारी मुकेश के परिजनों को भी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुकेश को गोली कैसे लगी, इस बात की चर्चा तेजी से होने लगी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से पिस्टल और खोखा बरामद हुआ है। हत्या है आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent