Jaunpur News : भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव नहीं रहीं, उमड़ा जनसैलाब

Jaunpur News : भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव नहीं रहीं, उमड़ा जनसैलाब

राज्यमंत्री, विधायक, पूर्व चेयरमैन सहित तमाम हस्तियों ने दी विदाई
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती किरन श्रीवास्तव की बीती रात हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर नगर के मियांपुर के न्यू कालोनी में स्थित उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार नगर से सटे राम घाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके पति राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी। परिजनों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से श्रीमती श्रीवास्तव बीमार चल रही थीं कि बीती रात को अचानक अधिक तबियत बिगड़ गयी।

परिजन नगर के एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि श्रीमती श्रीवास्तव भाजपा से काफी दिनों से जुड़ी रहीं एवं पिछले नगर पालिका परिषद के चुनाव में चेयरमैन की प्रत्याशी भी रहीं। इसके अलावा कायस्थ महासभा के अलावा तमाम धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी रहीं। वह अपने पीछे पति राकेश श्रीवास्तव सहित दो पुत्र शिवम श्रीवास्तव एवं अमन श्रीवास्तव को छोड़ गयीं।

उनके निधन की जानकारी होने पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जफराबाद विधायक डा. हरेन्द्र सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन शीला श्रीवास्तव के प्रतिनिधि हनी श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल, राज्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी ब्रह्मेश शुक्ला, राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, सोम वर्मा, समाजसेवी निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, जय आनन्द, राजकुमार सिंह, संजय अस्थाना, डा. मधुकर तिवारी, फूलचन्द्र यादव, शम्भू सिंह, संजय श्रीवास्तव, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, केके त्रिपाठी, डा. कमलेश निषाद सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, अधिवक्ता आदि ने नम आंखों से श्रीमती श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दिया। घर से निकली शवयात्रा ओलन्दगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माला-फूल चढ़ाकर उन्हें विदाई दिया। इसके बाद शवयात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुये राम घाट पहुंचा जहां पूरे सम्मान के साथ श्रीमती श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पेंशनर्स ने राकेश श्रीवास्तव की पत्नी को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में किरन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पत्नी राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु पर शोकसभा करके श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी।

शोकसभा में वक्ताओं ने किरन श्रीवास्तव की समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को स्मरण करते हुए अल्पायु में हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त किया तथा इससे समाज को हुई क्षति पर चिंता व्यक्त किया। अन्त में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया। श्रद्धांजलि सभा में इं. आरपी पाण्डेय, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजबली यादव, अशोक मौर्य, वीवी सिंह, हीरा लाल आजाद, डा. भारत यादव आदि उपस्थित रहे।

किरन श्रीवास्तव को लायंस क्लब ने दिया श्रद्धांजलि
जौनपुर। लायन्स क्लब की शोकसभा संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर हुई जहां लायन्स क्लब की पदाधिकारी किरन श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रख मृत्यु आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने कहा कि किरन श्रीवास्तव के एकाएक निधन से हमारी संस्था को गहरा धक्का लगा है। दिनेश टंडन ने कहा कि समाजसेविका किरन जी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं तथा पूरी लगन के साथ सदैव सेवा कार्यों में लगी रहती थीं।

चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी ने कहा कि किरन श्रीवास्तव लायन्स क्लब मेन की सक्रिय पदाधिकारी थीं। लायन्स क्लब की महिला शाखा लायनेस क्लब की 2006-07 में अध्यक्ष भी रहीं। शोकसभा में सुरेश चन्द्र गुप्ता, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा. वीएस उपाध्याय, डा. अजीत कपूर, डा. एनके सिन्हा, रामकुमार साहू, मनोज चतुर्वेदी, महेंद्र नाथ सेठ, शत्रुघ्न मौर्य, डा. शिवानन्द अग्रहरी, परमजीत सिंह, अशोक मौर्य, रवि श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, विवेक सेठ मोनू, संदीप गुप्ता, संदीप पाण्डेय, रंजीत सिंह, अश्वनी बैंकर, विशाल साहू, राजन बैंकर आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

 

 

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent