JAUNPUR NEWS : गरीबों व मजलूमों को न्याय दिलाता है अधिवक्ता

JAUNPUR NEWS : गरीबों व मजलूमों को न्याय दिलाता है अधिवक्ता

18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित विचार गोष्ठी में याद किये गये संतोषी बाबू
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव ‘सन्तोषी बाबू’ की 18वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ उपाध्याय व संचालन पूर्व मंत्री अनिल सिंह कप्तान डीजीसी ने किया। सर्वप्रथम संतोषी बाबू की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया।

पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज हर इंसान का दुख—दर्द समझता है और उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करता रहता है। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि कहा कि सन्तोषी बाबू एक विद्वान रहे। उनकी ईमानदारी की मिसाल आज भी लोग देते हैं। पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 18 वर्षो से उनकी श्रंद्धाजलि सभा हो रही हैं जिसमें प्रदेश के राज्यपाल, न्यायमूर्ति सहित अनेक विधि विशेषज्ञों का आगमन होने से अधिवक्ता संघ गौरवान्वित हुआ। पूर्व अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक ने कहा कि सन्तोषी बाबू ने हमेशा गरीबों व मजलूमों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जिसकी चर्चा आज भी लोग करते हैं।
पूर्व मंत्री जय प्रकाश सिंह कामरेड ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। वे हमेशा कानून की रक्षा के लिए समर्पित रहता है। वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि कहा कि कानूनी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुकदमा की पैरवी प्रभावी ढंग से अधिवक्ता समाज को करना चाहिए जिससे कम समय में लोगो को न्याय मिले। पूर्व मंत्री अवदेश सिंह व पूर्व मंत्री सुभाष चन्द्र यादव ने कहा कि सन्तोषी बाबू की पुण्यतिथि हर साल की तरह बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि सन्तोषी बाबू ने एक अधिवक्ता के रूप में समाज व संघ की सेवा किया।

आज उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। श्रंद्धाजलि सभा में दुष्यंत सिंह, लाल चन्द गुप्ता, अरुण प्रजापति, अरुण सिन्हा, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मंजीत कौर, अरविंद सिंह, सतीश पांडेय, प्रमोद सिंह पटेल, शुभम श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव आडिटर, सैयद शहनशाह हुसैन, पृथ्वीनाथ तिवारी, शरदेन्दु चतुर्वेदी, पंकज श्रीवास्तव, श्यामल कान्त श्रीवास्तव, इसरार हुसैन, नीलेश निषाद, अवधेश यादव, ज्ञानेंद्र दुबे, कृष्णकांत तिवारी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, राजकुमार गुप्ता, गौरीशंकर मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, राजकपूर श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। अन्त में संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, सुधीर श्रीवास्तव व दिलीप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent