छात्र-छात्राओं को इन्वेस्टर्स समिट की दी गयी जानकारी

छात्र-छात्राओं को इन्वेस्टर्स समिट की दी गयी जानकारी

एम. अहमद
श्रावस्ती। प्रदेश सरकार के मंशानुसार लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इसके तहत जिले में महामाया राजकीय महाविद्यालय भिट्टी कटरा में प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं के जानकारी के लिए इन्वेस्टर समिट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शासन द्वारा नामित पूर्व कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल एवं विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनन्द सिंह ने द्वीप प्रज्वलित करते हुये मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 सहित अन्य योजनाओं से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्बोधन को भी एल0ई0डी0 के माध्यम से देखा व सुना गया।

पूर्व कुलपति ने कहा कि यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 से पूंजी निवेश, उद्योग एवं रोजगार के नये आयाम प्राप्त होंगे जिससे प्रदेश के साथ जनपद को भी विकास के पंख लगेंगे और लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे। हम विकसित भारत के निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत के निर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रदेश में उद्योग लगेंगे तो निश्चित ही प्रदेश के साथ जिले का भी विकास होगा और यहां के श्रमिकों को भी रोजी-रोजगार मिलेगा जिससे उन्हें रोजी-रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। औद्योगिक विकास को बढावा देने एवं नये निवेश के साथ नई इकाई की स्थापना की जा सकेगी, इसलिए लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है।

विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन कहा जाता है। उत्तर प्रदेश देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रदेश में सबसे अधिक आबादी होने के कारण हमारे देश का सबसे बड़ा राज्य, उपभोक्ता एवं श्रम बाजार भी है।

देश की जी0डी0पी0 में प्रदेश का 8 प्रतिशत का योगदान है। इन्हीं सबको देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को 01 ट्रिलियन डालर इकोनाॅमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डालर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने हेतु 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है।
यह 3 दिवसीय समिट राज्य के समावेशी विकास, व्यापार के अवसरों का अन्वेषण तथा सहभागिता स्थापित करने हेतु उद्योग एवं वाणिज्य जगत से जुड़े उद्योगपतियों, निवेशकों, व्यापारियों, प्रबन्ध शास्त्रियों, उच्च स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों, कॉरपोरेट नेतृत्व, विचारकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं नीति निर्धारकों हेतु एक विचार मंच उपलब्ध करायेगी। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में लगभग 17 लाख करोड़ के निवेश आकर्षित करने तथा 1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से सबसे ज्यादा युवा वर्ग को लाभ मिलेगा जिससे उन्हें रोजगार मुहैया होगा।कार्यक्रम का संचालन महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्रवक्ता डाॅ0 आशुतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, उपजिलाधिकारी आशुतोष, तहसीलदार इकौना संजय राय, प्रतिभा अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त प्रकाश, सहायक आयुक्त उद्योग अरविन्द भास्कर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम, महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र गुप्ता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लेंगड़ी गूलर पूनम सोनकर, प्राचार्य शिवालिक महाविद्यालय डा0 ज्ञानेन्द्र सिंह, ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित विद्यालयों के अध्यापकगण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent