बेपरवाही: महीनों से खराब पड़ा इकलौता हैण्डपम्प

बेपरवाही: महीनों से खराब पड़ा इकलौता हैण्डपम्प

बस स्टैण्ड आने-जाने वालों को नहीं मिलता पानी
रूपा गोयल
बांदा। बांदा रोड पर बस स्टैंड के पास लगा इकलौता हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा हुआ है। इसके चलते बस स्टैंड आने-जाने वाले लोगों के साथ ही यात्रियों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संबंधित विभाग के अधिकारी जबरदस्त गर्मी में भी बेपरवाही दिखा रहे हैं। मजबूरन राहगीर और यात्री दुकानों से पानी की बोतलें और पानी के पाउच लेकर अपना गला तर कर रहे हैं। इलाकाई लोगों ने जिम्मेदारों से हैंडपंप की मरम्मत करवाए जाने की मांग किया है।

जानकारी के अनुसार अतर्रा बस स्टैंड से प्रतिदिन हजारों यात्री का आना जाना लगा है। प्रशासन द्वारा यहां पर लोगों को पानी मुहैया कराने की मंशा से हैंडपंप लगवाया गया था। किंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते कई महीनों से हैंडपंप बेकार पड़ा हुआ है जबकि इससे पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। जहां एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही है पारा 42 के पार है, लोगों का घरों से निकलना दुर्लभ हो रहा है लेकिन जो लोग काम बस निकल भी रहे हैं उनको पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। तमाम ऐसे लोग भी हैं जो बिस्लरी का पानी नहीं खरीद सकते हैं। उनकी प्यास कैसे बुझेगी।

छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मिश्र ने पालिका प्रशासन से मांग करते हुए बस स्टैंड पर लगे इकलौते हैंडपम्प को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग किया है। इलाकाई लोगों प्रेम नारायण पांडेय, आदित्य तिवारी, रवि सिंह, दिनेश नामदेव, संदीप केसरवानी, संजय पांडेयश्, शिवगोपाल गुप्ता, दिलीप कुमार, वासुदेव चौरसिया, श्रीराम गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, अमित केसरवानी, अजय यादव, पंकज पाल, बाबू लाल चौरसिया आदि लोगों ने हैंडपंप की मरम्मत करवाए जाने की मांग किया है, ताकि लोगों को पेयजल मुहैया हो सके।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent