बीजेपी विधायक और शराब कारोबारी के फार्म हाउस पर आयकर विभाग के छापे

बीजेपी विधायक और शराब कारोबारी के फार्म हाउस पर आयकर विभाग के छापे

लखनऊ(पीएमए)। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बस्‍ती, वाराणसी और जौनपुर जिलें में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने इन जिलों में छापामारी की है। लखनऊ और बस्‍ती के हर्रैया में जहां भाजपा विधायक अजय सिंह के आवासों को खंगाला गया है वहीं उनके गांव लजघटा स्थित घर पर भी आयकर विभाग की लखनऊ और अयोध्‍या की टीम पहुंची। वहीं बनारस और जौनपुर में होटल कारोबारी के यहां भी आयकर विभाग की छापामारी हुई है।

पति ने शादी के 17 दिन बाद पत्‍नी को किया प्रेमी के हवाले

वाराणसी में नाटी इमली स्थित आवास और मलदहिया कटरे पर पहुंची आयकर टीम ने दस्‍तावेजों को खंगाला। वहीं जौनपुर के शाहगंज में विजय जायसवाल के दो भाइयों के यहां भी कारवाई हुई। शाहगंज निवासी भाजपा नेता और बड़े शराब ठेकेदार ओमप्रकाश जायसवाल के आवास, फैक्ट्री, फ्लोर मिल, फार्म हाउस समेत पांच स्थानों पर छापे पड़े हैं। ओमप्रकाश के छोटे भाई की पत्नी गीता जायसवाल नगर पंचायत शाहगंज की अध्यक्ष हैं।
हर्रैया से विधायक हैं अजय सिंह
आयकर विभाग की छापामारी बस्‍ती के भाजपा विधायक अजय सिंह के घर हुई है। वह हर्रैया सीट से विधायक हैं। विधायक के हर्रैया, लखनऊ और गांव लजघटा स्थित आवासों पर छापे पड़े हैं। विधायक का लखनऊ के सहारा एस्‍टेट में भी घर है। जौनपुर जिले में शराब कारोबारी के घर हुई छापामारी में लखनऊ, वाराणसी और आजमगढ़ की टीम शामिल रही।

बैंक, मॉल, हॉस्पिटल सहित बड़े जगह के प्रतिष्ठान वाले इच्छुक लोग सम्पर्क करें 919506378387

पुलिस के साथ पहुंची टीम वाराणसी और जौनपुर दोनों जगहों पर आय-व्यय के जुड़े कागजातों की जांच के साथ ही बैंक खातों के लेन-देन और कम्‍यूटर में दर्ज रिकॉर्डों की जांच कर रही है। आयकर विभाग के इन ताबड़तोड़ छापों से यूपी में कई बड़े कारोबारियों, अधिकारियों और नेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent