स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में समाराधना, श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में समाराधना, श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

श्यामधनी यादव
पराऊगंज। ज्योतिष्पीठ एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर श्रीमत शंकराचार्य जगद्गुरु ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की स्मृति में समाराधना, श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन कुटीर संस्थान कुटीर चक्के जौनपुर एवं संस्कृत विद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान मे हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ एवं समापन अन्नपूर्णा संस्कृत पाठशाला शिवपुर वाराणसी के आचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा गीता पाठ और शांति पाठ से किया गया। त्रिदेव स्तुति प्रधानाचार्य धर्मेंद्र दुबे तथा प्रस्तावना उद्बोधन प्राचार्य रमेशमणि त्रिपाठी व गुरु वंदना आचार्य अखिलेश ने किया।

वैष्णव जन भजन का गायन छात्रा मधु ने किया। ओम प्रकाश चतुर्वेदी लोकपाल वाराणसी मंडल, अनिल उपाध्याय प्रबंधक संस्कृत महाविद्यालय खेतासराय, श्री गीता साहित्य कुटीर के मंत्री श्रीभूषण मिश्र, पूर्व कुलपति डॉ धरणीधर के साथ अन्य संस्कृत पाठशालाओं के वर्तमान एवं पूर्व प्रधानाचार्य यथा रवि मिश्रा, मनोज मिश्रा, जितेन्द्र पांडेय, रामचंद्र चौबे, बाबुलनाथ दुबे, राजनाथ पांडेय, डॉ राकेश मिश्र ने अपने संबोधन में स्वामी जी के यशपूर्ण एवं सनातन धर्म के प्रति किए गए कार्यों तथा जीवन काल के घटनाओं का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थियों और आचार्यगण द्वारा वेदपाठ के गुंजार के साथ सभा कक्ष में उपस्थित सभी लोगों द्वारा कतारबद्ध होकर स्वामी श्री के चित्र पर पुष्पांजलि वातावरण को अत्यंत आध्यात्मिक एवं आनंदपूर्ण बना दिया। संचालक साहित्याचार्य पं श्यामजी और अनेक वक्ताओं द्वारा देवभाषा संस्कृत में व्याख्यान कार्यक्रम को अभुतूर्व आकर्षण प्रदान करने के साथ ही गौरवमयी बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को गीता की पुस्तक और कल्याण पत्रिका भेंट करके आभार संबोधन व्यवस्थापक डॉ अजयेंद्र दुबे ने किया।

उन्होंने कहा कि एक युग का अवसान हुवा है, हम सभी द्वारा महापुरुष द्वारा प्रदर्शित सन्मार्ग का अनुसरण करना ही कल्याणकारी है। बटुक पूजन डॉ अनूप व आचार्य प्रेमशंकर ने किया। कार्यक्रम में कुटीर महाविद्यालय, कुटीर इंटरमीडिएट कालेज, कुटीर बालिका विद्यालय के साथ जौनपुर व वाराणसी जनपद के विभिन्न संस्कृत पाठशालाओं जैसे जलालपुर, कोल्हुवा, मुरलीपुर, चंदवक, उदयचंदपुर, रासमंडल, नरी खुंशापुर, जगापुर, पठकौली भदखिन, भायत भोपापुर, गोहपुर आदि के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भावपूर्ण सहभाग किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent