- Advertisement -
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग—अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार पाठक अपनी पत्नी 30 वर्षीय नंदनी पाठक व 8 वर्षीय पुत्री प्राची पाठक के साथ शुक्रवार की सुबह बाइक से किसी कार्य से कहीं जा रहे थे कि चिरैया मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
वहीं आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव निवासी 25 वर्षीय गिरीश चन्द्र पुत्र मेवालाल शाहगंज से बाइक से घर जा रहे थे कि ताखा पूरब गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
- Advertisement -