- Advertisement -
जफराबाद, जौनपुर। थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में निषाद बस्ती में 5 वर्ष की बालिका का उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची रोती हुई अपने घर जाकर अपनी मां को आपबीती सारी बताई तो घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि काल्पनिक नाम अर्चना पुत्र गोरख निषाद अपने घर के पास खेल रही थी कि पड़ोसी युवक काल्पनिक नाम शुभम पुत्र सुदर्शन निषाद 13 वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर अपने पास बुला सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और बच्ची रोती हुई अपनी मां के पास पहुंची तो उसने अपनी आपबीती सारी बताई तो घर वालों ने पुलिस को सूचना दी गई।
लेकिन अभी तक आपसी सुलह पंचायत चल रही है और पीड़िता को तहरीर ना देने का दबाव बनाया जा रहा है जबकि थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि सूचना मिली है और जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -