जिला जेल में पहली बार महिला कैदियों के लिये करवाचौथ पर किये गये विशेष इंतजाम
चंचल लोधी
एटा। जिला कारागार एटा में पहली बार जेल अधीक्षक द्वारा महिला बंदियों के लिए करवा चौथ के अवसर पर विशेष इंतजाम किए गए। जेल अधीक्षक द्वारा महिलाओं के करवाचौथ व्रत पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री का इंतजाम किया गया और अन्य विभिन्न विशेष व्यवस्थाएं भी इन महिलाओं के लिए की गई। इस तरह की व्यवस्थाओं को देखकर के महिला बंदियों के चेहरे पर खुशी दिखी तो वहीं हाथों पर मेहंदी भी खूब सज रही थी।
जानकारी के मुताबिक इस समय जिला कारागार में 53 महिला बंदी हैं। जिनमें से 19 महिला बंदियों ने करवा चौथ का व्रत रखा है। इन सब के लिए जेल अधीक्षक अमित चौधरी के निर्देशन में जेल प्रशासन द्वारा करवा चौथ व्रत के पूजन की सामग्री, मिठाई, चूड़ी, श्रृंगार का सामान, कैलेंडर, करवा, सिरकी आदि का विशेष इंतजाम किया गया है। जिन 19 महिला कैदियों ने व्रत रखा है, उनमें से 11 महिला कैदियों के पति भी जेल में ही हैं, ये महिलाएं अपने पति का दीदार करके करवा चौथ व्रत का पारायण करेंगी। वहीं जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि करवा चौथ का व्रत रखने वाली सभी महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
जिन महिलाओं के पति यहां मौजूद है वे उनसे खास मुलाकात कर अपना व्रत पारायण करेंगी। वहीं जिन महिलाओं के पति बाहर हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है उनके पति बाहर से आकर के मिल सकते हैं। इसके अलावा जो महिलाएं ऐसी हैं जिनके पति घर से भी बाहर हैं वे कारागार पीसीओ के माध्यम से उनसे बात कर सकती हैं। जेल अधीक्षक द्वारा करवाचौथ पर्व पर किये गये इन विशेष इंतजाम के लिए जेल अधीक्षक अमित चौधरी की जेल के साथ-साथ जनपद में भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है। वहीं महिला बंदी भी उनका आभार व्यक्त करते थकती नजर नहीं आ रही हैं। महिला बंदी प्रभा ने बताया कि वह हर वर्ष अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं लेकिन इस वर्ष यह व्रत उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि जेल अधीक्षक द्वारा जेल में करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाओं के लिए पूजा तथा पूजा से संबंधित विभिन्न सामग्रियों को मंगाकर उनके व्रत को पूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने पर वह जेल अधीक्षक का आभार व्यक्त करती है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
