ब्लाक मिशन प्रबन्धकों व बैंक सखियों के साथ बेहतर संवाद संग समन्वयन का प्रयास हमारी प्रगति

ब्लाक मिशन प्रबन्धकों व बैंक सखियों के साथ बेहतर संवाद संग समन्वयन का प्रयास हमारी प्रगति

अतुल राय
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह का बचत खाता एवं क्रेडिट लिंकेज को बढ़ावा देने हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी में ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं बैंक सखियों के साथ संवाद व समन्वयन कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में खाता खोलने एवं क्रेडिट लिंकेज के आवेदन, गत वर्ष में किए गए क्रेडिट लिंकेज की प्रगति, आगामी माह में क्रेडिट लिंकेज कराने हेतु लक्ष्य आदि पर चर्चा की गई। स्वयं सहायता समूह के प्रगति पर प्रस्तुतीकरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक प्रमोद कुमार ने दिया। क्रेडिट लिंकेज से अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छादित करने एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने हेतु डीसी एनआरएलएम दिलीप कुमार सोनकर ने आह्वान किया।

जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश सीबीआरएम कमेटी के कार्य एवं बैंक सखियों के कार्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 06 बैंक सखियों एवं 3 ब्लॉक मिशन प्रबंधकों मंजूलता सिंह (सेवापुरी), शैलेश श्रीवास्तव (पिंडरा) गोविंद मौर्या (चोलापुर) को सम्मानित भी किया गया। बैंक अधिकारियों द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1000 समूहों का क्रेडिट लिंकेज करने का लक्ष्य तय किया गया जिसमें से मई माह में 150 समूह का क्रेडिट लिंकेज किया जाएगा।

कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी आकाश जायसवाल एवं स्वतंत्र कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैंक सखियों को क्रेडिट लिंकेज एवं बचत खाता खुलवाने पर बैंक द्वारा लिए जा रहे इनीशिएट (कमीशन) के बारे में जानकारी दिया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक समूह का बचत खाता खुलवाने पर बैंक सखी को 200 कमीशन एवं किसी नए समूह का क्रेडिट लिंकेज कराने पर 500 कमीशन तथा उसका दूसरा तीसरा और चौथा डोज कराने पर पुनः 500 का कमीशन दिया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent