काशी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस में मनाया गया 12वां दीक्षांत समारोह

काशी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस में मनाया गया 12वां दीक्षांत समारोह

डिग्रियां पाकर छात्र—छात्राओं के खिल उठे चेहरे
कन्हैया लाल
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र में स्थित काशी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशंस में शनिवार को 12वां दिक्षांत समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० (डा०) जेपी पाण्डेय वाइस चांसलर डा० एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं वंदना से हुई| संस्थान के अध्यक्ष विपुल जैन ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात विविध विषयो में उत्तीर्ण छात्रों को मुख्य अतिथि ने डिग्री प्रदान की| बीटेक में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन की छात्रा रिया शर्मा ने ओवरऑल टॉप किया जिसके लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार एमबीए में सोनम सिंह, बी फार्मा में अलीशा नाज, बीबीए में अनुष्का बनर्जी, बीसीए में रक्षित श्रीवास्तव, डी० फार्मा मे वैभव तिवारी तथा पालिटेक्निक में कार्तिक को मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया| इसी प्रकार कुल 9 छात्रो को रजत पदक प्रदान किया गया| संस्थान के उपनिदेशक डॉ एके यादव ने संस्थान का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया तो काशी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के निदेशक डा० आशुतोष मिश्रा ने मुख्य अतिथि के बारे में विस्तार से जानकारी दी| संस्थान के अध्यक्ष विपुल जैन ने कहा कि डिग्री हमें यह बताता है कि हमने इस विषय में पढ़कर पास किया, मगर डिग्री यह नही बताता कि हमें उस विषय में कितना अनुभव है, इसके लिए छात्रों को अपने अनुभवों को बढ़ाना होगा| डिग्री एक स्टार्टिंग प्वाइंट है। असली चीज एचिवमेन्ट्स है|
मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रो के लिए यह एक अविस्मरणिय पल होता है|अब छात्रों को निर्णय लेने का समय आ गया है| आप सभी बहुत भाग्यशाली है। आप ग्लोबलाइजेशन के जमाने में है| छात्रों को जाब की आनरशिप लेने की कोशिश करनी चाहिए और लाइफ में एक रोल माडल बने| आप जिस भी संस्थान में जायं तो उस संस्थान को अपना समझें और अपना बेहतर दें तब आपका कोई कम्पटिशन नहीं रहेगा| आप लोगों के बारे में अच्छा सोचेंगे तो लोग भी आपके बारे में अच्छा सोचेंगे| आपको सक्शीड के साथ फेल्योर का भी सामना करना पड़ेगा| इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष डा० डीएम श्रीवास्तव सहित समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, पूर्व छात्र आदि उपस्थित रहे|

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent