हिंदी के जाने-माने साहित्यकार व समीक्षक रहे डा. लाल साहब सिंह | #TEJASTODAY

हिंदी के जाने-माने साहित्यकार व समीक्षक रहे डा. लाल साहब सिंह | #TEJASTODAY

हिंदी के जाने-माने साहित्यकार व समीक्षक रहे डा. लाल साहब सिंह | #TEJASTODAY गरीबों व जरूरतमंदों में अन्न वितरित कर डा. सिंह को दी गई श्रद्धांजलि जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के पूर्व प्राचार्य डा. लाल साहब सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गौरा गांव में उनके कनिष्ठ पुत्र डायरेक्टर स्विस बैंक अरुण कुमार सिंह द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न वितरित किया गया। अरूण कुमार सिंह के भतीजे एबीवीपी के जिला सह संयोजक सुजीत कुमार सिंह ने अन्न का वितरण किया। श्री सिंह ने बताया कि स्वर्गीय डा. लाल साहब सिंह का निधन बीते 28 जुलाई को हुआ था। वे हिंदी के जाने-माने साहित्यकार व समीक्षक रहे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पहले डिलीट उपाधि धारक थे। डा. सिंह ने 1965 में मुंबई यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग में टॉप किया एवं कुछ दिन तक वह ब्लिट्ज अखबार से जुड़े रहे। उन्होंने लंदन, इंग्लैंड, सिंगापुर, नेपाल व मारीशस सहित अनेक देशों की यात्रायें की। वर्ष 1972 से टीडी कालेज में प्राध्यापन किया। 1975 से 30 जून 2001 तक सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के प्राचार्य रहे। अपने कार्यकाल के दौरान सरकार की तरफ से मारीशस में भोजपुरी भाषा का नेतृत्व किया। उन्होंने करीब दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकें लिखीं और 50 से ज्यादा लेख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष रहे। उनके ज्येष्ठ पुत्र डा. अनिल कुमार सिंह शंभूगंज में प्रधानाचार्य हैं। दूसरे पुत्र डा. विजय कुमार सिंह टीडी कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

गरीबों व जरूरतमंदों में अन्न वितरित कर डा. सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के पूर्व प्राचार्य डा. लाल साहब सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गौरा गांव में उनके कनिष्ठ पुत्र डायरेक्टर स्विस बैंक अरुण कुमार सिंह द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न वितरित किया गया। अरूण कुमार सिंह के भतीजे एबीवीपी के जिला सह संयोजक सुजीत कुमार सिंह ने अन्न का वितरण किया।

श्री सिंह ने बताया कि स्वर्गीय डा. लाल साहब सिंह का निधन बीते 28 जुलाई को हुआ था। वे हिंदी के जाने-माने साहित्यकार व समीक्षक रहे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पहले डिलीट उपाधि धारक थे। डा. सिंह ने 1965 में मुंबई यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग में टॉप किया एवं कुछ दिन तक वह ब्लिट्ज अखबार से जुड़े रहे। उन्होंने लंदन, इंग्लैंड, सिंगापुर, नेपाल व मारीशस सहित अनेक देशों की यात्रायें की। वर्ष 1972 से टीडी कालेज में प्राध्यापन किया।

1975 से 30 जून 2001 तक सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर के प्राचार्य रहे। अपने कार्यकाल के दौरान सरकार की तरफ से मारीशस में भोजपुरी भाषा का नेतृत्व किया। उन्होंने करीब दो दर्जन से ज्यादा पुस्तकें लिखीं और 50 से ज्यादा लेख राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष रहे। उनके ज्येष्ठ पुत्र डा. अनिल कुमार सिंह शंभूगंज में प्रधानाचार्य हैं। दूसरे पुत्र डा. विजय कुमार सिंह टीडी कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।

मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी इंद्राज गौतम (40) का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज युवक ने वाराणसी फैजाबाद रेलखंड स्थित बिलवाई रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। शाहगंज से फैजाबाद की ओर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध जारी रहेगा संघर्षः लाल प्रकाश राही | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत खेत मजदूर किसान संग्राम समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा मुरकी, काशीदासपुर व सेनापुर में सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। मुरकी में कैलाश राम के नेतृत्व में खेत मजदूर किसान संग्राम समिति व नवोदय युवा मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। वहीं सेनापुर में प्रगतिशील नौजवान चेतना मंच दिशा संगठन के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। ग्रामसभा काशीदासपुर में अंबेडकर भगत सिंह विचार मंच, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति ने प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के प्रांतीय सचिव लाल प्रकाश राही ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जनता के हितों को ताक पर रखकर देश की प्राकृतिक संपदा के साथ ही औद्योगिक संसाधनों को कार्पोरेट घरानों को बेच रही है। पर्यावरण को संरक्षित करने वाले जल, जंगल, जमीन को भी कार्पोरेट के हाथों बेच रही है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा जब तक संसाधनों का निजीकरण खत्म नहीं हो जाता हैं। इस मौके पर महेंद्र प्रताप, दयाराम, सतेंद्र, शिवनारायण, रवि गौतम, अंजली, रोशन, सुभाष, धर्मेंद्र गुप्ता, अग्निवेश, राजन, शोभा राम, क्रांति कुमार, साहब लाल, जितेंद्र कुमार, अरविंद, पूजा, प्रतिमा आदि मौजूद रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent