जफराबाद में स्वास्थ्य टीम ने किया कोरोना जांच | #TEJASTODAY

जफराबाद में स्वास्थ्य टीम ने किया कोरोना जांच | #TEJASTODAY

जफराबाद में स्वास्थ्य टीम ने किया कोरोना जांच | #TEJASTODAY जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 नैपुरा में रविवार को नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डाक्टरों की टीम ने 29 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। डाक्टरों ने बताया कि सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट आयेगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी, राजमन, वेद प्रकाश, शिशु तिवारी, निगरानी समिति के सदस्य जोहर अंसारी आदि उपस्थित रहे। वहीं सिरकोनी विकासखंड के बहादुरपुर गांव में भी नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी टीम ने कोरोना जांच किया। जहां 30 लोगों का रैपिड किट से टेस्ट किया गया तथा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 नैपुरा में रविवार को नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डाक्टरों की टीम ने 29 लोगों का कोरोना टेस्ट किया। डाक्टरों ने बताया कि सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट आयेगी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी, राजमन, वेद प्रकाश, शिशु तिवारी, निगरानी समिति के सदस्य जोहर अंसारी आदि उपस्थित रहे। वहीं सिरकोनी विकासखंड के बहादुरपुर गांव में भी नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी टीम ने कोरोना जांच किया। जहां 30 लोगों का रैपिड किट से टेस्ट किया गया तथा सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।

मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध जारी रहेगा संघर्षः लाल प्रकाश राही | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत खेत मजदूर किसान संग्राम समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा मुरकी, काशीदासपुर व सेनापुर में सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। मुरकी में कैलाश राम के नेतृत्व में खेत मजदूर किसान संग्राम समिति व नवोदय युवा मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। वहीं सेनापुर में प्रगतिशील नौजवान चेतना मंच दिशा संगठन के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। ग्रामसभा काशीदासपुर में अंबेडकर भगत सिंह विचार मंच, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति ने प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के प्रांतीय सचिव लाल प्रकाश राही ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जनता के हितों को ताक पर रखकर देश की प्राकृतिक संपदा के साथ ही औद्योगिक संसाधनों को कार्पोरेट घरानों को बेच रही है। पर्यावरण को संरक्षित करने वाले जल, जंगल, जमीन को भी कार्पोरेट के हाथों बेच रही है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा जब तक संसाधनों का निजीकरण खत्म नहीं हो जाता हैं। इस मौके पर महेंद्र प्रताप, दयाराम, सतेंद्र, शिवनारायण, रवि गौतम, अंजली, रोशन, सुभाष, धर्मेंद्र गुप्ता, अग्निवेश, राजन, शोभा राम, क्रांति कुमार, साहब लाल, जितेंद्र कुमार, अरविंद, पूजा, प्रतिमा आदि मौजूद रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है। सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent