पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आना होगा आगेः धर्मेन्द्र यादव | #TEJASTODAY

पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आना होगा आगेः धर्मेन्द्र यादव | #TEJASTODAY

पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आना होगा आगेः धर्मेन्द्र यादव | #TEJASTODAY उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक कलीचाबाद स्थित बलराम यादव जनसेवा इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आगे आना होगा। यदि एनपीएस (अंशदायी पेंशन योजना) को भारत से भगाना है, शिक्षा को निजीकरण से बचाना है और बुढ़ापे की लाठी पूरी पुरानी पेंशन को बहाल कराना है, लाखों वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था लागू कराना है तो महात्मा गांधी द्वारा दिये गये मूलमंत्र ‘करो या मरो’ से प्रेरणा लेना होगा। तभी हमारे बुढ़ापे की लाठी रूपी पेंशन बहाल हो सकती है और शिक्षा को निजीकरण से बचाया जा सकता है। प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्तों के भरोसे शिक्षकों का भविष्य नहीं छोड़ा जा सकता। इसलिए अब सेवारत, युवा संघर्षशील शिक्षकों को अपनी सुविधाओं को बचाने और समस्याओं को सुलझाने के लिये संगठन के साथ जुड़कर उसे मजबूत बनाना होगा। जिला संयोजक राजेश कुमार ने क्रांति दिवस पर युवा शिक्षकों से कहा कि हमें खुद संगठन से जुड़कर अपनी लड़ाई लड़नी होगी, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक कलीचाबाद स्थित बलराम यादव जनसेवा इण्टर कालेज में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये युवा शिक्षकों को आगे आना होगा।

यदि एनपीएस (अंशदायी पेंशन योजना) को भारत से भगाना है, शिक्षा को निजीकरण से बचाना है और बुढ़ापे की लाठी पूरी पुरानी पेंशन को बहाल कराना है, लाखों वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाने एवं समान कार्य के लिये समान वेतन की व्यवस्था लागू कराना है तो महात्मा गांधी द्वारा दिये गये मूलमंत्र ‘करो या मरो’ से प्रेरणा लेना होगा। तभी हमारे बुढ़ापे की लाठी रूपी पेंशन बहाल हो सकती है और शिक्षा को निजीकरण से बचाया जा सकता है।

प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्तों के भरोसे शिक्षकों का भविष्य नहीं छोड़ा जा सकता। इसलिए अब सेवारत, युवा संघर्षशील शिक्षकों को अपनी सुविधाओं को बचाने और समस्याओं को सुलझाने के लिये संगठन के साथ जुड़कर उसे मजबूत बनाना होगा। जिला संयोजक राजेश कुमार ने क्रांति दिवस पर युवा शिक्षकों से कहा कि हमें खुद संगठन से जुड़कर अपनी लड़ाई लड़नी होगी, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित होगा।

सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध जारी रहेगा संघर्षः लाल प्रकाश राही | #TEJASTODAY केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत खेत मजदूर किसान संग्राम समिति के पदाधिकारियों ने ग्राम सभा मुरकी, काशीदासपुर व सेनापुर में सरकार की निजीकरण नीति के विरुद्ध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। मुरकी में कैलाश राम के नेतृत्व में खेत मजदूर किसान संग्राम समिति व नवोदय युवा मंच के बैनर तले पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। वहीं सेनापुर में प्रगतिशील नौजवान चेतना मंच दिशा संगठन के बैनर तले प्रदर्शन हुआ। ग्रामसभा काशीदासपुर में अंबेडकर भगत सिंह विचार मंच, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति ने प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के प्रांतीय सचिव लाल प्रकाश राही ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जनता के हितों को ताक पर रखकर देश की प्राकृतिक संपदा के साथ ही औद्योगिक संसाधनों को कार्पोरेट घरानों को बेच रही है। पर्यावरण को संरक्षित करने वाले जल, जंगल, जमीन को भी कार्पोरेट के हाथों बेच रही है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा जब तक संसाधनों का निजीकरण खत्म नहीं हो जाता हैं। इस मौके पर महेंद्र प्रताप, दयाराम, सतेंद्र, शिवनारायण, रवि गौतम, अंजली, रोशन, सुभाष, धर्मेंद्र गुप्ता, अग्निवेश, राजन, शोभा राम, क्रांति कुमार, साहब लाल, जितेंद्र कुमार, अरविंद, पूजा, प्रतिमा आदि मौजूद रहे। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent