डॉ.दिनेश को महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित

डॉ.दिनेश को महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा सामाजिक समानता और सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए जातीय और वर्गीय संकीर्णता से हटकर दलितोत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह को “महात्मा ज्योतिबा फूले नेशनल फेलोशिप आवार्ड” से सम्मानित किया गया। आज समाज को जोड़ने की जागरूक लोगों द्वारा काफी कोशिश की जाती है।

उनको शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, समतामूलक समाज की स्थापना के अलावा जागरूकता अभियान में उनको शामिल करना, इसके अलावा वंचित लोग जो हमेशा से समाज के एक अलग ढर्रे पर चलने वाले लोग हैं, उनको भी समाज में जोड़ने की जो हर संभव व्यवस्था होनी चाहिए डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह हमेशा उन लोगों के साथ चलकर, रहकर, जुड़कर उनकी दिशा और दशा को काफी बदलने का प्रयास किया। जिस कारण उनकी लोकप्रियता समाज में बढी। इसके साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी बड़े पैमाने पर आज दिखाई देती है।

गांधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय कोयलसा के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह जिनको आज महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व कुछ इस ढंग के दिखते हैं जिससे उनकी लोकप्रियता लगातार समाज में आगे बढ़ती रही है। अब उसकी आहट ग्रामीण अंचल में ही न रहकर जनपद स्तर से बाहर भी जा चुकी है। यही कारण है कि जब लोकप्रियता चरम पर होती है तो सम्मान भी अपने आप मिलने लगता है। डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ऐसे पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके पिता हरिनारायण सिंह श्री शंकर जी इंटर कॉलेज कटवा गहजी के प्रधानाचार्य के साथ प्रबंधक पद को भी सुशोभित कर चुके हैं।

बड़े भाई अरुण कुमार सिंह इस समय गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। दूसरे भाई अशोक कुमार सिंह विद्यालय के प्रबंधक एवं महत्वपूर्ण समाजसेवियों में अपना स्थान रखते हैं। इनके तीसरे बड़े भाई ज्ञान प्रकाश सिंह एक विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों से बंधे हुए हैं। इनका घर विकासखंड अहिरौला की ग्राम पंचायत शंभूपुर पूरा में स्थित है। आज भी जब संस्कारों की बात आती है तो क्षेत्रीय लोग इस परिवार को ही उदाहरण देकर अपने बच्चों को संस्कारी बनाने का प्रयास करते हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent