डीपीआरओ ने माना भेटुआ में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर है असमंजस की स्थिति

डीपीआरओ ने माना भेटुआ में विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर है असमंजस की स्थिति

राघवेन्द्र पाण्डेय
भेटुआ, अमेठी। जनपद के पंचायती राज अधिकारी श्रीकांत यादव खंड विकास अधिकारी कार्यालय भेटुआ पहुंचे। दोपहर बाद भेटुआ पहुंचे डीपीआरओ ने पंचायती राज विभाग की भेटुआ टीम के साथ विभाग की योजनाओं तथा उनके क्रियान्वयन के मानकों पर गहरी मंत्रणा की।

विभाग के कार्मिकों को 30 अप्रैल तक वर्ष 2023-24 के लिए ग्राम पंचायतों के विकास हेतु शासन द्वारा निर्धारित, नौ थीमों में चयन कर विकास का खाका तैयार करने की डीपीआरओ द्वारा सख्त हिदायत दी गई है। डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने माना कि पूर्व वर्षों में जनपद में शासन के निर्देशानुसार विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई है। मतलब साफ है कि जनपद में पंचायती राज विभाग की योजनाओं में पूर्व में नियमों की अनदेखी के आरोप कहीं न कहीं निराधार नहीं हैं।

हालांकि डीपीआरओ श्रीकांत ने सफाई देते हुए यह भी कहा कि यह स्थिति विभाग कार्मिकों की गाइडलाइन के प्रति अनभिज्ञता के चलते होना प्रतीत हो रहा है परन्तु जनपद में पंचायती राज विभाग की योजनाओं में भारी लूट के आरोपों को डीपीआरओ का दिया यह बयान सत्य साबित करता भी नजर आ रहा है।

ऐसे में नियमों की अनदेखी कर अमेठी में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में सरकारी धन के हुए नुकसान का आंकलन जरूरी है, जनता सत्य से वाकिफ होना चाहती है|

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent