डीएम मैडम! न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन के दौरान जबरन पेड़ काटकर किया जा रहा कब्जा

डीएम मैडम! न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन के दौरान जबरन पेड़ काटकर किया जा रहा कब्जा

पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
तेजस टूडे ब्यूरो
उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। डीएम मैडम! मामला न्यायालय में चलने के दौरान जबरदस्ती पेड़ काटकर किया जा रहा कब्जा। मामले में पीड़ित ने डीएम समेत एसपी से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। दरअसल नंन्दगंज थाना क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर गांव निवासी हृदय शंकर तिवारी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए मौजा फतेउल्लाहपुर में स्थित आराजी जमीन प्रार्थी की पैतृक आराजी है जो चकबंदी के दौरान ना जानकारी में रूखसत हो गया तथा गांवसभा में दर्ज हो गया। इसकी जानकारी होने के बाद मेरे पिता स्व. लक्ष्मीशंकर तिवारी ने उपजिलाधिकारी के यहां वाद दाखिल किया। मुकदमा के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उसके पश्चात हृदय शंकर बनाम ग्रामसभा न्यायालय उपजिलाधिकारी गाजीपुर के यहां आज भी विचाराधीन है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुकदमा के दौरान फर्जी फर्जी तरीके से बिना कब्जा के ही उक्त आराजी नम्बर 745/1 का पट्टा 20 फरवरी 2015 को विपक्षीगण स्थानीय गांव निवासी जयप्रकाश आदि के हक में कर दिया गया। उक्त पट्टा के आधार पर किसी भी पट्टेदार का कब्जादखल नहीं हुआ था। उक्त आवासीय पट्टा की जानकारी होने पर मेरे द्वारा पट्टा निरस्तीकरण का वाद न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू०/रा० गाजीपुर के यहां हृदय शंकर बनाम ग्रामसभा अंतर्गत धारा 66 उ०प्र०रा०सं० 2006 दाखिल किया गया। उक्त पट्टा निरस्तीकरण वाद को न्यायालय आदेश 10 जनवरी 2025 के विरूद्ध हम प्रार्थी ने अपर आयुक्त वाराणसी के यहां अपील प्रस्तुत किया जिसकी नियत तिथि 21 मार्च 2025 है।
विपक्षियों द्वारा जबरदस्ती आराजी के नेजाई पर गोलबंद तरीके से अपने महिलाओं के साथ कब्जा कर रहे हैं और वृक्षों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं तथा फौजदारी करने को आमादा है। फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने डीएम से निवेदन किया कि राजस्व कर्मियों को निर्देश करने की कृपा करें कि मुकदमा के दौरान आराजी 745/1 कुल रकब 1-0-0 पर अवैध कब्जा करने से रोका जाय।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleप्रो. रेखा ने संकायाध्यक्ष पद का ग्रहण किया कार्यभार
Next articleराष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर आयोजित