प्रो. रेखा ने संकायाध्यक्ष पद का ग्रहण किया कार्यभार
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 27 (4) एवं परिनियम खंड 2.9 के अधीन चक्रानुक्रम में वरिष्ठताक्रम एवं विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आनंद त्यागी के आदेशानुसार प्रो. रेखा को समाज विज्ञान संकाय का संकायाध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। प्रो. रेखा की शिक्षा दीक्षा काशी विद्यापीठ एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से हुई है। स्नातक में सर्वोच्य स्थान प्राप्त करने वाली एमए मनोविज्ञान एवं समाज शास्त्र की मेधावी छात्रा रहीं। इन्होंने बी.एड., नेट, पी-एच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्राप्त की हैं। इनका विशेषीकरण ग्रामीण समाज शास्त्र, सामाजिक जनांकिकी एवं सामाजिक शोध है। इनके अध्यापन कार्य की यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से 2001 से प्रारंभ हुई।
विश्वविद्यालय के विभिन्न समितियों में रहते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक कार्य करती रही हैं जिसमें अध्यक्ष महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति, समन्वयक एंटी रैगिंग समिति, वर्तमान में विश्वविद्यालय की एससी एसटी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भी हैं। प्रो. रेखा की अब तक छह पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं एवं उनके निर्देशन में 13 पीएचडी एवं 30 एमफिल की उपाधि विद्यार्थी प्राप्त कर चुके हैं।
प्रो. रेखा को सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभागिता के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं जिसमे डा. भीमराव अंबेडकर लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड 2010, अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस लाइफटाइम अचिवमेंट अवॉर्ड 2011 एवं डॉक्टर अंबेडकर फेलोशिप नेशनल अवॉर्ड 2021, भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रो. के.के. सिंह, प्रो. भारती रस्तोगी, प्रो. तेज़ बहादुर सिंह, प्रो. सुशील गौतम, प्रो. सूर्यभान प्रसाद, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. शैफाली ठकराल, डा. सुरेंद्र राम, डा. दिनेश जय प्रकाश, डा. सौम्या यादव, डा. राहुल गुप्ता, डॉ. सूर्यनाथ, डॉ. सत्येंद्र, डा. रवीन्द्र मिश्रा, डॉ. प्रविन पायलट, डॉ. अनीश सोनकर, डा. अशोक श्रीवास्तव, डा. सुरेन्द्र, डा. मनीषा, डा. संजय सोनकर, डा. चन्द्रशेखर, डा. राकेश तिवारी, डा. मुकेश पंत ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही डा. गौरव, पंकज, सतीश, प्रियंका, शिल्पी, पूजा भारती, स्मृति, नंद लाल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।