अधिकारियों संघ हुई समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने दिये दिशा निर्देश

अधिकारियों संघ हुई समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने दिये दिशा निर्देश

उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री ने भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास परक योजनाओ की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिये जाने निर्देश दिया।

सरकार की मंशा है कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्थ रहे। किसी भी मामले में शिथिलता न बरती जाय। अपराधियों, गुण्डा, माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि राजस्व ग्रामो में चकमार्गो को चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाया जाय। यदि फसले लगी है तो फसलों के कटने का समय देकर उसे कटने के उपरान्त सही कराकर चलने योग्य बनाया जाय।

उन्होंने जनपद में अमृत सरोवर की जानकारी लेने पर बताया गया कि जनपद में 285 अमृत सरोवर चिन्हित किये गये है जिसमें 277 पूर्ण। उन्होेने अमृत सरोवर के अन्दर एवं बाहर की भूमि पर हुए कब्जे को हटवाकर वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त गॉवों में अभियान चलाकर सरकारी भूमि ,चारागाहो की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाय। उन्होने निराश्रित पशुओ के सम्बन्ध मे कहा कि कोई भी व्यक्ति पशुओं को रात के अन्धेरे में रास्ते/सड़कों पर न छोड़े, बल्कि उसे अपने निकटतम गो-आश्रय स्थलों में सुपुर्द कर दे।

गो-आश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए चारा, पानी, ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। पशु स्वस्थ्य रहे यही सरकार की मंशा है। उन्होंने जल जीवन मिशन (हर घर नल) के तहत कराये जा रहे कार्याें की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को 1 मीटर नीचे तक पाईप लाईन डालने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सड़को पर खोदे गये गढ्ढे को सही कराते हुए आवागमन हेतु चलने योग्य बनाया जाय। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली तथा फर्जी बिलो पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया।

उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी उपभोक्ता का फर्जी बिल जारी न इस तरह की शिकायत अधिकाधिक प्राप्त हो रही हैं, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्रों को ही आवास योजना से आच्छादित कर लाभ दिया जाय। इसके किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त न हो।

उन्होंने जनपद में धान क्रय केन्द्रो की जानकारी ली जिसमें बताया कि 90 प्रतिशत क्रय किया जा चुका है तथा किसानों को क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अन्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन वितरण में किसी प्रकार की धांधली संज्ञान में नहीं आना चाहिए। किसी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही किया जाय।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ब्लाक, थाना, तहसीलो एवं जिला मुख्यालयों पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी शिकायतो का गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जाय। इसमें शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने कहा कि कोई कार्यकर्ता किसी प्रकार की वैध शिकायत लेकर आता है तो उसका संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का निस्तारण किया जाय।

बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘, अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, अरूण सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक राजेश यादव, डीएफओ सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent